अपडेटेड 17 May 2024 at 14:47 IST

'अगर CM केजरीवाल हुए दोषी तो होगी कार्रवाई', स्वाति मालीवाल के समर्थन में आईं NCW चीफ रेखा शर्मा

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में NCW चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि अगर केजरीवाल दोषी हुए तो उनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई।

Follow :  
×

Share


स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के ऊपर स्वाति मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आया। इसे लेकर NCW चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री इसमें दोषी हुए तो उनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई।

एनसीडब्ल्यू चीफ रेखा शर्मा ने कहा, मैं क्लोजली वॅाच कर रही थी! लेकिन वो ट्रॅामटाईज थी। हमारे डिफरेंस रहे हैं, लेकीन हम एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे। जब स्वाति को लगा कि बात कर सकते हैं तब उन्हेंने कल बात की और FIR फाईल हुई। एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार है! आज उन्हें मेडीकल के लिए भेजा गया। मैं पर्सनली उनसे बात करूंगी! उन्हें फिजिकल ट्रॅामा है।

'बिभव नहीं आए सामने तो घर जाकर करेंगें जांच'

एक तरफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद से लगातार बिभव कुमार की तलाश कर रही है। पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए को नोटिस भी भेजा है। वहीं इसे लेकर रेखा शर्मा ने कहा कि पुलिस बिभव को ढूंढ रही है। कल वो नहीं आए तो हम पर्सनली उनके घर जाकर इन्क्वायरी करेंगे।

सीएम केजरीवाल दिखा रहे 'I Don't Care' नेचर: NCW

दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर रेखा शर्मा ने कहा, "सीएम दिखा रहे हैं कि आय डोन्ट केयर। वो महिला का साथ नहीं दे रहे है! सीएम की जानकारी में था कि क्या हो रहा है! केजरीवाल की जानकारी में थी ये पूरी घटना! उनके घर में हुआ है! मैं खुद उस टीम में गई तो हम पूछेंगे। हम खुद भी इन्क्वायरी करने जा सकते है।"

एनसीडब्ल्यू चीफ ने कहा, "उन्होंने (केजरीवाल ) अपने साईड डिसाईड की है ! वो (केजरीवाल) बिभव के साथ है ! मैं स्वाती मालिवाल के साथ खड़ी हूं मुख्यमंत्री और उनके पत्नी की इन्क्वायरी की जाएगी।"

इसे भी पढ़ें: 'अधूरा VIDEO चलवा कर राजनीतिक हिटमैन खुद को बचा लेगा...', स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर सीधा हमला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:16 IST