अपडेटेड 25 March 2025 at 23:11 IST

दिल्ली: झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 900 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने ‘शीशमहल’ के लिए कसा तंज

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को झुग्गी बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन की घोषणा की।

Follow :  
×

Share


Delhi CM Rekha Gupta | Image: ANI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को झुग्गी बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन की घोषणा की।

रेखा ने पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर ‘शीशमहल’ बनाने और झुग्गीवासियों की जरूरतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

रेखा गुप्ता ने विपक्षी ‘आप’ विधायकों पर भी कटाक्ष किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘शीशमहल’ को दिल्ली के पर्यटन सूची में शामिल किया जाएगा।

भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि पार्टी का मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा और इसका उपयोग किसी अन्य सार्वजनिक कार्य में किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के लिए 10,047 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें से 9,780 करोड़ रुपये सामाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा अनुसूचित जाति, अनुसचित जनजाति एवं ओबीसी कल्याण विभागों के तहत योजनाओं और परियोजनाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह कदम समाज के सभी वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: पिछली सरकार की ‘एक जिला एक माफिया’ नीति बदली- CM योगी आदित्यनाथ

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 23:11 IST