अपडेटेड 20 February 2025 at 19:53 IST

समय बड़ा बलवान... कभी विजेंद्र गुप्ता को AAP स्पीकर के आदेश पर सदन से मार्शल ने किया था बाहर, अब वही गुप्ताजी बनेंगे Speaker

Delhi News: दिल्ली की विधानसभा से कभी आम आदमी पार्टी के स्पीकर के आदश पर मार्शलों के द्वारा बाहर निकाले गए विजेंद्र गुप्ता अब बनेंगे स्पीकर।

Follow :  
×

Share


दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बनाए गए विजेंद्र गुप्ता। | Image: Social Media/File Photo

Delhi News: दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी के साथ रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने को मिली है। वहीं विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। बीजेपी ने इस फैसले के साथ ही एक कथन को सही साबित कर दिया है कि समय बड़ा बलवान होता है।

विजेंद्र गुप्ता को कभी आप की सरकार में दिल्ली विधानसभा से AAP स्पीकर के कहने पर बाहर कर दिया गया था। आज जब बीजेपी की सरकार ने सत्ता में वापसी की है तो उसी सदन में उसी कुर्सी पर उन्हें ससम्मान बैठने का अवसर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने दिया है।

कहते हैं समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता है...

एक कहावत बहुत पुरानी है कि समय से बड़ा बलवान कोई नहीं होता है। समय के पास हर किसी के कर्मों का जवाब है। अक्सर सत्ताधारी भूल जाते हैं कि एक दिन सत्ता से बाहर भी हो सकते हैं। और इसलिए वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसका जवाब सही वक्त आने पर मिलता है।

जब विजेंद्र गुप्ता को मार्शल उठाकर ले गए थे...

ये तस्वीर 30 नवंबर 2015 की दिल्ली विधानसभा की है। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को मार्शल उठा कर सदन से बाहर ले जा रहे हैं। इसका आदेश तत्कालीन स्पीकर राम निवास गोयल ने दिया था। राम निवास गोयल तब आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुन कर यहां आए थे। इस दौरान बीजेपी के ही ओ पी शर्मा ने अलका लांबा, जो तब आप की विधायक थी, पर अभद्र टिप्पणी की थी। उसी पर सदन में गर्मा-गर्मी के दौरान विजेंद्र गुप्ता को बाहर निकाला गया था।

वही विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बने

वक्त कब पलटी मार जाए, ये किसी को पता नहीं। खास तौर पर राजनीति में कब क्या होगा, किसकी किस्मत कब पलट जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। तभी तो कभी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस जन्म में तो दिल्ली में उन्हें कोई हरा नहीं पाएगा। और जनता ने उन्हें बुरी शिकस्त दी है।

विधानसभा स्पीकर बनाए जाने पर विजेंद्र गुप्ता का बयान

विधानसभा स्पीकर बनाए जाने पर रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता कहते हैं, 'मुझे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि सदन में हम स्वस्थ चर्चा करेंगे।' उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं क्योंकि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। मैं सदन की गरिमा बढ़ाने के लिए काम करूंगा। मेरी प्राथमिकता दिल्ली का विकास सुनिश्चित करना है।

इसे भी पढ़ें: Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण... प्रवेश वर्मा को क्यों बुलाना पड़ा पास?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 19:53 IST