अपडेटेड 18 August 2024 at 10:07 IST

'अमित मालवीय के खिलाफ पोस्ट हटाए समाजवादी पार्टी', दिल्ली हाईकोर्ट की सपा को फटकार

हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि यदि प्रतिवादी पोस्ट नहीं हटाता है तो एक्स इस संबंध में अनुरोध प्राप्त होने के 36 घंटे के अंदर उसे हटा देगा।

Follow :  
×

Share


अमित मालवीय | Image: x

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने समाजवादी पार्टी (SP) और उसके मीडिया प्रकोष्ठ को BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एक्स पर किए गए अपमानजनक पोस्ट को चार दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार (16 अगस्त) को अपने अंतरिम आदेश में कहा कि यदि प्रतिवादी पोस्ट नहीं हटाता है तो एक्स इस संबंध में अनुरोध प्राप्त होने के 36 घंटे के अंदर उसे हटा देगा। मालवीय ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ वाद दायर किया था। इससे पहले सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने तीन अगस्त को उनपर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था।

हाईकोर्ट ने कहा कि आरोप बहुत ही अपमानजनक है तथा व्यक्ति की छवि उसके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा होती है, जिसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में अनुचित रूप से कलंकित नहीं किया जा सकता। दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अमित मालवीय की ओर मामले की पैरवी कर रहे सीनियर वकील अरविंद नय्यर और नलिन कोहली ने कोर्ट को बताया कि अमित मालवीय बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख हैं और उन्होंने अपने काम से समाज में एक बेहतरीन छवि अर्जित की है। समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट से उनकी छवि को धक्का लगा है।


क्या है पूरा मामला?

इस याचिका में अयोध्या में हुए गैंगरेप को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को आरोपी बनाया गया है। इस मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 3 अगस्त को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था, 'इस मामले में डीएनए टेस्ट होना चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। लेकिन अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो जो अधिकारी इसमें लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो।' इस पोस्ट पर अमित मालवीय ने पूछा था कि अखिलेश यादव क्या साबित करना चाहते हैं? उसी पोस्ट पर मालवीय ने ये पूछ लिया कि जहां से सपा जीतती है वहां बेटियों के खिलाफ ऐसे कृत्य सुनने को मिलेंगे। इसमें उन्होंने ये भी लिखा था कि समाजवादी पार्टी राजनीतिक दल कम और अपराधियों की गैंग ज्यादा है।


इसके बदले में सपा आईटी सेल ने दिया जवाब

अमित मालवीय के इस जवाबी पोस्ट से नाराज समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ही इस पर पलटवार किया और एक पोस्ट की जिसमें बीजेपी नेताओं के उन शख्सियत के साथ तस्वीर हैं वो रेप के आरोपी हैं। सपा आईटी सेल की पोस्ट में नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम बापू और सीएम योगी के साथ चिन्मयानंद की फोटो थी। दरअसल स्वामी चिन्मयानंद और आसाराम बापू पर भी रेप के आरोप हैं। समाजवादी पार्टी ने अपनी पोस्ट में ये भी कहा कि अमित मालवीय होटल में लड़कियों को बुलाते हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः किरण चौधरी ने हरियाणा में किसानों, पानी और रोजगार को बताया मुख्य मुद्दा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 10:07 IST