अपडेटेड 4 January 2024 at 10:27 IST
CM केजरीवाल के घर आज पड़ेगी ED की रेड और होंगे गिरफ्तार, AAP नेताओं का दावा
AAP नेताओं ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) 4 जनवरी को केजरीवाल के सरकारी आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरी बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। केजरीवाल को 3 जनवरी को ED के सामने पेश होना था मगर AAP के मुखिया ने पेशी से इनकार कर दिया और ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताया। इस बीच अब AAP नेताओं ने दावा किया है कि आज, 4 जनवरी को ED केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।
खबर में आगे पढ़ें:
- आज गिरफ्तार हो सकते हैं दिल्ली CM
- केजरीवाल की गिरफ्तारी का AAP नेताओं ने ठोका दावा
- जानें क्या है पुरा मामला
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर ठोका दावा
AAP नेताओं ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) 4 जनवरी को केजरीवाल के सरकारी आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आप नेताओं ने ट्वीट कर रेड और गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर आशंका जताई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत AAP के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा किया है।
मंत्री आतिशी ने क्या कहा
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने X पोस्ट में लिखा है-सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। वहीं, मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि खबरों आ रही हैं कि ED सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
संदीप पाठक का दावा
राज्यसभा सांसद और AAP नेता संदीप पाठक ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा ठोका है। उन्हें अपने X पोस्ट में लिखा है दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार की सुबह ED द्वारा छापेमारी किए जाने की संभावना है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जांच एजेंसी कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को बार-बार समन भेज रही है, लेकिन केजरीवाल ने एजेंसी पर ही सवाल खड़े कर दिए और समन को ही गैरकानूनी बता डाला।
इस बार अरविंद केजरीवाल ने पेश ना होने के पीछे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला दिया है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस इस प्रक्रिया और इन महत्वपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हूं। दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में व्यस्त हूं।'
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 08:05 IST