अपडेटेड 3 April 2023 at 14:17 IST

'Rahul Gandhi माफी मांगेंगे या Savarkar की तरह जेल जाएंगे', Surat जाने से पहले BJP का तंज

Modi Surname Case : Rahul Gandhi सोमवार को अपनी सजा के खिलाफ सूरत की अदालत में अपील दायर करने वाले हैं। इसके पहले BJP नेता Amit Malviya ने राहुल पर जोर का तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


Rahul Gandhi, Amit Malviya | Image: self

Rahul Gandhi Defamation Case : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी के मामले में फंसे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर Bharatiya Janata Party ने बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के नेता Amit Malviya ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अब माफी मांगेंगे या सावरकर की तरह जेल जाएंगे। मालूम हो कि राहुल ने Modi Surname से जुड़े मानहानि मामले में सजा के बाद Savarkar पर बड़ी टिप्पणी की थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपनी सजा के खिलाफ सूरत की अदालत में अपील दायर करने वाले हैं। इसके पहले बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल पर जोर का तंज कसा। मालवीय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'क्या राहुल गांधी माफी मांगेंगे या सावरकर की तरह जेल जाएंगे।' मालवीय ने पूछा, 'नेताओं के झुंड के साथ जाने की क्या जरूरत है? क्या न्यायपालिका पर दवाब बनाने के लिए, जैसा उन्होंने ईडी के साथ किया, ताकी किसी गांधी को दोषी करार देने से पहले जज दो बार सोचें? ये न्यायपालिका की स्वतंत्रता को चुनौती देने जैसा है। या फिर राहुल गांधी डरे हुए हैं?' 

यह भी पढ़ें : 'अपील के नाम पर कांग्रेस गुजरात में हुड़दंग करेगी', Rahul Gandhi पर BJP का हमला

राहुल ने सजा के बाद सावरकर पर दिया था बयान

अमित मालवीय ने राहुल गांधी की बीते दिनों सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर ये तंज कसा है। राहुल ने कहा था, 'मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।' कांग्रेस नेता राहुल ने मोदी सरनेम मामले में मिली सजा के बाद सावरकर पर ये टिप्पणी की थी। 

मोदी सरनेम मामले में फंसे राहुल

'मोदी सरनेम' से जुड़े मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया है और दो साल की सजा दी है। फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले में सूरत अदालत के फैसले को चुनौती देने की तैयारी में हैं। राहुल गांधी सोमवार को सूरज जा रहे हैं, जहां वो अदालत में अपील दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ram Navami हिंसा को लेकर बिहार विधानसभा में बवाल, 'जंगलराज रिटर्न्स' लेकर BJP हमलावर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2023 at 14:17 IST