अपडेटेड 30 April 2025 at 10:00 IST

'देश को टुकड़ों में बांटने की कांग्रेसी साजिश से हमें...', बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दे डाला बड़ा बयान; हो रही है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवाद पोस्टर को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर है। इस बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा है।

Follow :  
×

Share


Nishikant Dubey | Image: Facebook

Nishikant Dubey: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को घेरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवाद पोस्टर को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर है। पहलगाम हमले को लेकर देश के भीतर विपक्ष की राजनीति के बीच कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया था। फिलहाल पोस्टर विवाद के बीच निशिकांत दुबे ने कहा है कि कांग्रेस देश को टुकड़ों में बांटने की साजिश कर रही है, जिससे लड़ना है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'कांग्रेस पार्टी के पाकिस्तान आतंकवादी यानि सांप को दूध पिलाने के अभी दो उदाहरण मिले। 2005 में क्रिकेट मैच देखने के नाम पर आए 11 पाकिस्तानी आतंकवादी गायब हो गए। खोजने व मारने के बदले फिर 2007 में कुछ और आतंकवादी को क्रिकेट देखने का वीजा दिया, उसमें फिर से 28 गायब? देश को टुकड़ों में बांटने की कांग्रेसी साजिश से हमें लड़ना है।'

कांग्रेस ने अपना विवादित पोस्टर डिलीट किया

बीजेपी नेताओं की तीखी आलोचना के बाद कांग्रेस ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए 'गायब' (लापता) शब्द के साथ एक बिना सिर वाले पोस्टर वाली अपनी विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को हटा दिया है। ये कदम बीजेपी की ओर से कांग्रेस की इस पोस्ट के लिए आलोचना करने के बाद उठाया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के बयान को दोहराने का आरोप लगाया गया था।

पोस्ट में 'गायब' शब्द के साथ कुर्ता-पायजामा और काले सैंडल की तस्वीर दिखाई गई थी और कैप्शन था- 'जिम्मेदारियों के समय- गायब'। इस पर बीजेपी और उसके सहयोगियों ने कड़ी आलोचना की। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के लोगों के दबाव के कारण 'सर तन से जुदा' इमेजरी पोस्ट को हटा दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के लोगों के दबाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना 'सर तन से जुदा' इमेजरी ट्वीट डिलीट कर दिया! इससे कांग्रेस का राष्ट्र विरोधी पाकिस्तान समर्थक चरित्र नहीं छिप पाएगा।'

यह भी पढ़ें: 'दुश्मन बनना चाहते हैं तो हम भी तैयार...', फारूक की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 10:00 IST