अपडेटेड 29 April 2025 at 22:59 IST
'गायब' पर चौतरफा घिरने के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस, 'सर तन से जुदा' माइंडसेट वाला ट्वीट किया डिलीट
गायब वाले पोस्ट पर कड़ी आलोचना होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और एक्स पर जो पोस्ट शेयर किया था, उसे डिलीट कर दिया।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कायर आतंकियों ने निहत्थे हिंदुओं पर उनका ध्म पूछ-पूछकर हमला किया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। देश में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है। देश की जनता इस क्रूर हिंसा का बदला चाहती है। ऐसे वक्त में जब पूरा देश साथ है, कांग्रेस पार्टी की सियासत रूकने का नाम वनहीं ले रही है। तभी तो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'गायब' पोस्टर लगा दिया। हालांकि, जब उनकी चौतरफ आलोचना हुई, तो पार्टी ने विवादास्पद पोस्ट को हटा दिया।
कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री पर अपने हालिया कटाक्ष को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस को आखिरकार पोस्ट को हटाना पड़ा। कांग्रेस की तरफ से जो पोस्ट साझा की गई, उसमें एक तस्वीर के साथ "जिम्मेदारी के समय - गायब" लिखा गया था। भाजपा ने इस पोस्टर की तुलना 'सर तन से जुदा' इमेजरी से की। अपने पोस्ट में, कांग्रेस पार्टी ने एक व्यक्ति को देश के मुखिया के रूप में दिखाया, लेकिन उसका कोई चेहरा नहीं था। इसके अलावा उसका सिर नहीं था।
कांग्रेस नेता ने ये क्या कह दिया?
इससे पहले, कांग्रेस के एक नेता का बयान सामने आया, जिसने सबको चौका कर रख दिया। कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि क्या निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के पास इतना समय था कि वह पुष्टि कर सकें कि पहलगाम में जिन नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर रहे हैं, उनका धर्म जान सकें। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और चश्मदीदों ने अपने दर्दनाक बयान में खुलासा किया कि आतंकवादी हिंदुओं को चुन-चुन कर उनकी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के सामने मार रहे थे।
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस पर सबसे खराब समय में इतना नीचे गिरकर राजनीति करने के लिए का आरोप लगाते हुए, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक बयान नहीं था, बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ परोक्ष आरोप लगाने के लिए एक डॉग व्हिसल था।
हालांकि कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि वह भारत की तरफ हैं या पाकिस्तान की। भाजपा नेता आरपी सिंह ने ‘पाकिस्तान के यार’ पोस्टर साझा किया, जिसमें राहुल गांधी के रूप में एक व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी देश के साथ विश्वासघात कर रही है। पोस्टर में एक व्यक्ति अपनी पीठ के पीछे चाकू पकड़े हुए है, जो विश्वासघात का प्रतीक है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:59 IST