अपडेटेड 2 May 2025 at 22:22 IST
कांग्रेस ने सेना के शौर्य पर फिर उठाए सवाल, चरणजीत सिंह चन्नी बोले- 'सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत कहां है, कोई बम नहीं गिरा...'
चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान पर हुई भारत की 2019 में हुई पुलवामा सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान पर कोई बम नहीं गिरा।"
Charanjit Singh Channi on Surgical strike: शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद एक बार फिर कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम जाग उठा। पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सीधा सेना के शौर्य पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने फिर पुलवामा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा है।
CWC की बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पाकिस्तान पर हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान पर कोई बम नहीं गिरा। अगर यहां बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा क्या? कुछ नहीं हुआ, कोई बम नहीं गिरा। पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई।"
मुआवजा देने की मांग
हालांकि बैठक के बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस की तरफ से सरकार को आश्वासन दिया कि हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा- “आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। ये बहुत बड़ा संकट है, हमें चिंता है कि ऐसी घटना बार-बार क्यों हो रही है?” कांग्रेस ने पहलगाम हमले में मारे कई सभी 26 लोगों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई है।
300 आतंकी हुए ढेर
हालांकि, ये पहली बार नहीं जब कांग्रेस ने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हों। इससे पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए हैं। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के 12 दिन बाद बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले में जवानों ने बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंप ध्वस्त किए थे। जिसमें करीब 300 आतंकी मारे गए थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 22:06 IST