अपडेटेड 3 March 2023 at 23:21 IST

'पुलवामा सिर्फ एक कार ब्लास्ट है', कैंब्रिज में ये क्या बोल गए राहुल गांधी?, शहीदों का अपमान

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को एक कार हमला बता दिया है। उनके इस बयान को शहीदों का अपमान बताया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


PC:ANI/Twitter | Image: self

Rahul Gandhi remark on Pulwama: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। राहुल गांधी का एक ताजा बयान आया है जिसे शहीदों का अपमान बताया जा रहा है। बता दें, राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्पीच देते पुलवामा हमले को सिर्फ कार धमाका करार दिया। उन्होंने हमला करने वाले आतंकवादी को 'कार बॉम्बर' कहा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपनी स्पीच के दौरान एक तस्वीर दिखाते हुए कहा- "इस तस्वीर में मैं उस जगह पर फूल अर्पित कर रहा हूं जहां कुछ साल पहले एक कार बम विस्फोट में 40 सैनिक मारे गए थे।" राहुल ने कश्मीर को तथाकथित रुप से हिंसक जगह बताया।

वहीं राहुल गांधी के बयान पर यूपी की देवरिया से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा- "राहुल जी के होते हुए अपने देश को दुश्मनों की ज़रूरत नहीं, दुनिया के मंच पर जितने हमले राहुल ने हिंदुस्तान पर किए हैं, उतने तो पाकिस्तान और चीन तक ने नहीं किए, “ख़ैर असर तो रहता ही है” !!"

वहीं राहुल गांधी ने कैंब्रिज में कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि मेरे फोन में पेगासस के जरिए रिकॉर्डिंग की जा रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि पेगासस उनके फोन में नहीं बल्कि उनके दिमाग में है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, जो उन्होंने पेगासस मामले पर अपना फोन जमा नहीं करवाया? बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है।

पुलवामा अटैक

बता दें, पुलवामा अटैक को चार साल हो चुके हैं। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को सीआरपीएफ की एक बस से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद हुए धमाके में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा धमाका इस कदर था कि बस के कई टुकड़े हवा में उड़ गए। वहीं धमाके के बाद छिपे आतंकियों ने जवानों की बस पर फायरिंग भी की।

इसे भी पढ़ें: सीमाओं पर बढ़ेगी मुस्तैदी, भारत को मिली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वाड्रन

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 3 March 2023 at 23:17 IST