अपडेटेड 10 February 2024 at 23:41 IST
Pramod Krishnam : कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाला, क्या BJP में शामिल होंगे?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। प्रमोद कृष्णम पर अनुशासनहीनता को लेकर एक्शन लिया गया है।
Congress expelled Acharya Pramod Krishnam : वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। प्रमोद कृष्णम पर अनुशासनहीनता को लेकर एक्शन लिया गया है। उन पर आरोप है कि वो लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, "अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
खुल विचारों को रखते हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी के लाइन से हटकर खुलकर अपने विचार रखने के लिए जाने जाते हैं। राम मंदिर का मुद्दा हो या धारा 370, उन्होंने खुलकर बिना पार्टी लाइन की परवाह किए मोदी सरकार का समर्थन किया। बाते दिनों अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी आचार्य प्रमोद कृष्णम शामिल हुए थे।
पीएम मोदी से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम
हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने पीएम को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।
पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने लिखा, “19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।”
क्या बीजेपी में शामिल होंगे आचार्य प्रमोद?
आचार्य प्रमोद कृष्णम के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। कांग्रेस में रहते हुए भी पार्टी लाइन से हटकर उनके बयान और मोदी सरकार की नीतियों और कामों की तारीफ के वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 23:19 IST