अपडेटेड 24 May 2022 at 20:25 IST
राहुल गांधी की जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात का कांग्रेस ने किया बचाव; कहा- 'पीएम मोदी ने नवाज शरीफ से क्यों की मुलाकात?'
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी का जेरेमी कॉर्बिन के साथ मुलाकात को लेकर बचाव किया है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी का जेरेमी कॉर्बिन के साथ मुलाकात को लेकर बचाव किया है। सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी का एक ऐसे राजनीतिक नेता के साथ तस्वीर लेना, जिसके अलग-अलग विचार हैं, "न तो अपराध है और न ही आतंक का कार्य।"
सुरजेवाला ने भाजपा की प्रतिक्रिया पर हमला किया और मीडिया से इस पर बहस करने का आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीरव मोदी को दावोस क्यों ले गए।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी सवाल किया कि पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक समारोह के दौरान मेहुल चोकसी को "हमारे मेहुल भाई" के रूप में क्यों संबोधित किया। इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने शी जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।
अपने समापन भाषण में सुरजेवाला ने नवाज शरीफ के सत्ता में रहने के दौरान प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के हमले को एक "प्रचार" बताते हुए, उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या वह अलग-अलग विचारों वाले किसी भी नेता से नहीं मिलने का वादा करते हैं।
राहुल गांधी की जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने ब्रिटेन के पूर्व लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल उठाया। बीजेपी के कपिल मिश्रा ने वायनाड के सांसद को फटकार लगाई और दोनों विपक्षी नेताओं के बीच बैठक पर सवाल उठाया।
गौरतलब है कि जेरेमी कॉर्बिन को पहले उनके 'अर्थ-विरोधी' विचारों के लिए लेबर पार्टी के नेतृत्व से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा, कॉर्बिन जम्मू और कश्मीर मुद्दे में पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध मुखर समर्थक हैं।
मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि "राहुल गांधी लंदन में जेरेमी कॉर्बिन के साथ क्या कर रहे हैं? जेरेमी कॉर्बिन भारत विरोधी हिंदू स्टैंड के लिए बदनाम हैं जेरेमी कॉर्बिन खुले तौर पर कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत कर रहे हैं।"
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 24 May 2022 at 19:44 IST