अपडेटेड 11 May 2024 at 14:15 IST
कांग्रेस सेना के मनोबल को तोड़ती है... रेवंत रेड्डी के सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर शहजाद पूनावाला
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना पर सवाल उठाए तो उसपर शहजाद पूनावाला ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय सेना के एक्शन पर सवाल उठाती रही है। पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक कांग्रेस कभी सबूत मांगती है तो कभी सेना के एक्शन को झूठा बताती है। कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी सेना के एक्शन को लेकर कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं भगवान जाने। इसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जमकर पलटवार किया।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “अब ये साफ हो गया है कि ये कोई संयोग नहीं है, ये सोचा समझा प्रयोग है और वोट बैंक का उपयोग है। कांग्रेस पाकिस्तान और आतंकवाद के साथ खड़ी हो रही है, और उसे लगातार क्लीन चिट दे रही है। पाकिस्तान से समर्थन आया तो सबसे पहले 26/11 पर कांग्रेस के नेता ने क्लीन चिट दिया। कसाब को शशि थरुर ने, चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में स्टंटबाजी कह कर भारत को दोष डाला, एक ने पुलवामा पर क्लीन चिट, कांग्रेस के हरियाणा के प्रत्याशी ने क्लीन चिट दी।”
उन्होंने कहा कि अब रेवंत रेड्डी ना केवल पुलवामा पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे, बल्कि कह रहे हैं कि ये सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं। ये सेना के मनोबल पर सवाल खड़े करना, सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करना है। ये वहीं कांग्रेस है, जिसनें बार-बार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली, सड़क के गुंडे सेना को कहना, बालाकोट स्ट्राइक जो हुआ उसमें कहते हैं कि चील कौवे मरे। मुकुट मणि ने भी कहा कि आतंकवाद करने वाले देश से हमें बातचीत करनी चाहिए और सेना बंदूक लेकर क्यों घूमती है।
कांग्रेस ने मोदी का विरोध करते-करते सेना पर सवाल किया- शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने कहा, “ये मोदी विरोध में उतरते-उतरते सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करती है, भारत को कटघरे में खड़ा करती है आतंकवाद के लिए और पाकिस्तान को पुलवामा पर क्लीन चिट देकर उन्हें बहाना दे रही है कि वो आतंकवाद के आरोपों से बच सकें। ये है कांग्रेस पार्टी की असली मंशा। इसलिए उन्हें लगातार पाकिस्तान से समर्थन आ रहे हैं।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 14:15 IST