अपडेटेड 13 April 2025 at 14:50 IST
'वक्फ के नाम पर भड़काई हिंसा, हिंदुओं को घरों से खींचकर मारा जा रहा', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भड़के CM योगी; विपक्ष को घेरा
CM योगी ने कहा कि बीजेपी हर हिन्दू की रक्षा करना चाहती है, इसलिए सिटीजनशिप एक्ट बनाया। पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हिन्दू को भारत की नागरिकता मिले।
UP CM Yogi Adityanath Statement: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार को घेरा। उन्होंने वक्फ कानून को लेकर विपक्ष को गुमराह करने का आरोप लगाया। CM योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। इसमें अबतक 3 लोगों की मौत हुई है। बंगाल पुलिस ने मामले में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोले CM योगी
आज (13 अप्रैल) लखनऊ में आजोजित ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को सीएम योगी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा का मुद्दा उठाया। CM योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर जमीन लूटी गई, लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य होता है कि यह (पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है। उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है। ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।"
'बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और पीड़ित हिंदू दलित'
सीएम योगी ने कहा कि 3 साल पहले राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP बृजलाल ने एक पुस्तक लिखी थी। वह पुस्तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आजादी के समय 2 महान दलित योद्धाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित थी। एक तरफ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे और दूसरी तरफ थे योगेंद्र नाथ मंडल... योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वे एक वर्ष भी वहां नहीं रह पाए थे। योगेंद्र नाथ मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेशी हिंदू भुगत रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और पीड़ित हिंदू दलित हैं। कांग्रेस, सपा और TMC में से किसी राजनीतिक दल ने उनके(बांग्लादेशी हिंदू) पक्ष में आवाज नहीं उठाई थी। उनके हक में आवाज केवल भाजपा ने उठाई।
हर हिंदू की रक्षा करना चाहती है BJP - सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी हर हिन्दू की रक्षा करना चाहती है, इसलिए सिटीजनशिप एक्ट बनाया। पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हिन्दू को भारत की नागरिकता मिले। कुछ दल इसका विरोध करने का काम करते हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और TMC जैसे दलों ने हमेशा इसमें बाधा डाली। इन लोगों ने उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन में भी ये लोग वहीं हिंसा कर रहे हैं, धमकी दी जा रही है, अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि इन्हें भय है कि लैंड अगर राजस्व के खाते में वापस आएगी तो गरीबों को मिलेगी। अस्पताल बनेंगे, मेडिकल कॉलेज, शिश्रा के अच्छे केंद्र बनेंगे। गरीबों और वंचितों को वहां पढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे। इसलिए ये लोग इसे आगे नहीं बढ़ाने दे रहे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 12:54 IST