अपडेटेड 5 June 2024 at 14:25 IST
CM नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचते ही बढ़ी सियासी सरगर्मी, बोले- सरकार तो बनेगी ही...
NDA की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं।
लोकसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सियासी पारा हाई है। बुधवार, 5 जून को दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रहने वाली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA ने चुनाव नतीजे आने के बाद बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद बुधवार को दिल्ली में पीएम आवास पर NDA की मीटिंग है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में शामिल होने वालों में एक नाम जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। वो है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
सरकार तो अब बनेगी ही-नीतीश कुमार
नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी उनके साथ हैं। इस दौरान मीडिया ने जब उनके समर्थन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर दिया। नीतीश ने कहा, "सरकार तो अब बनेगी ही।
चाचा-भतीजा ने साथ किया सफर
नीतीश के साथ-साथ तेजस्वी भी INDI गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली तक सफर एक ही फ्लाइट में किया। सुबह 10.40 बजे विस्तारा की फ्लाइट से पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। दोनों के सफर की चर्चा भी खुब हुई। सोशल मीडिया पर प्लाइट के अंदर तस्वीर भी तेजी से वायरल हुई। नीतीश कुमार के ठीक पीछे वाली सीट पर तेजस्वी बैठे नजर आए इस डेढ़ घंटे के सफर में क्या होगा इसपर अभी पूरे देश की नजर टिकी है।
NDA की अहम बैठक
बता दें कि जिस तरह से चुनाव परिणाम आए हैं, उसमें संभावना जताई जा रही है कि विपक्षी गठबंधन नीतीश कुमार को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में नीतीश कुमार क्या कदम उठाते हैं इस पर सब की नजरें टिकी है। दिल्ली में शाम 4:30 बजे NDA की अहम बैठक होगी जिसमें शामिल होने के लिए घटकदलों के नेता दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश के साथ ही चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली आएंगे। एनडीए के अलावा आज शाम ही इंडी अलायंस की भी बड़ी बैठक होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के दिल्ली पहुंचते ही बढ़ी सियासी सरगर्मी, बोले- सरकार तो बनेगी ही...
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 13:00 IST