अपडेटेड 20 May 2023 at 17:10 IST
CM केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को बताया भद्दा मजाक, SC में देंगे चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की ओर से अध्यादेश लाए जाने को जनता के साथ एक भद्दा मजाक करार दिया है।
CM Kejriwal on Ordinance: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की ओर से अध्यादेश लाए जाने को जनता के साथ एक भद्दा मजाक करार दिया है। केजरीवाल ने कहा- इस अध्यादेश को लाकर ऐसा लगता है कि जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती दे रही है कि आप कुछ भी आदेश दें हम उस पर अध्यादेश लाकर पलट देंगे।
उन्होंने कहा- यह चुनौती है कि अगर भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को चुनोगे तो हम उसे काम नहीं करने देंगे। हम केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा- जिस दिन दिल्ली सरकार के पक्ष में कोर्ट का आदेश आया था उसके अगले दिन इन लोगों ने सोच लिया था कि अध्यादेश लाकर इस आदेश को पलट देंगे। अगर आप सीक्वेंस ऑफ इवेंट देखेंगे तो पता चलेगा कि जजमेंट आने और उसको पलटने के बीच में आठ दिन हैं।
'कोर्ट के बंद होते ही अध्यादेश लाए'
पहले तीन दिन सेकेट्री सर्विसिज गायब हो गया, उसका फोन ऑफ हो गया, तीन दिन बाद सेकेट्री सर्विसिज निकलते हैं और कहते हैं कि मैं कोर्ट का आदेश मानने के लिए तैयार हूं। इसके बाद सिविल सर्विसिज बोर्ड की मीटिंग होने में तीन दिन लग जाते हैं, फिर जब मीटिंग होती है और प्रस्ताव भेजा तो एजली दो दिन लगा देते हैं। इन लोगों ने आठ दिन इसी में बिता दिए। ये सब लोग सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों का इंतजार कर रहे थे। कब कोर्ट बंद होगा और कब हम अध्यादेश लाएंगे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पोस्टिंग को लेकर कैसे पलट गया Supreme Court का फैसला, अध्यादेश में किसको अधिकार?
दिल्ली की जनता के बीच जाऊंगा- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं दिल्ली की जनता के बीच जाऊंगा और दिल्ली में महारैली करेंगे। जिस तरह से जनता की प्रतिक्रिया आ रही है उससे लग रहा है कि इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली से एक भी सीट नहीं मिलेगी। मैं विपक्षी दलों से अपील करना चाहता हूं कि राज्यसभा में जब यह बिल आएगा तो उसे पारित न होने दें। मैं हर पार्टी के नेताओं से मिलूंगा और उनसे समर्थन मांगूंगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 May 2023 at 17:05 IST