अपडेटेड 7 February 2025 at 15:02 IST

'एक ही चुटकुला बार-बार सुनाने से हंसी नहीं आती', महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर CM फडणवीस का राहुल पर पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, चुनाव आयोग ने सभी सवालों का जवाब दिया हुआ है। कांग्रेस बस कवर फायरिंग कर रही है।

Follow :  
×

Share


CM Devendra Fadnavis | Image: R Bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस बार दिल्ली चुनाव के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंजतार है। एग्जिट पोल ने तो राष्ट्रीय राजधानी में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत दिए हैं। मगर कांग्रेस फिर सत्ता से दूर ही नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। अब उनके आरोपों पर CM फडणवीस ने पलटवार किया है।


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने NCP नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना के संजय राउत के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है। राज्य की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। राहुल के आरोपों पर महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री आई है।

राहुल के आरोप पर फडणवीस का पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "चुनाव आयोग ने सभी सवालों का जवाब दिया हुआ है। राहुल गांधी कवर फायरिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद उनकी पार्टी का दिल्ली में नाम और निशान समाप्त होने वाला है। उस दिन क्या बोलना, कैसे एक नया नैरेटिव तैयार करना, वह उसी की तैयारी कर रहे हैं। राहुल गांधी अपनी हार का आत्मचिंतन करें।

फडणवीस ने राहुल पर ली चुटकी

फडणवीस ने आगे कहा, वोटर्स कहां से आया, किसका नाम काटा, क्यों काटा सबका जवाब चुनाव आयोग दे चुकी है। अब इस पर अलग से जवाब की कोई  जरूरत नहीं है। राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए CM फडणवीस ने अपने X हैंडल पर भी एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है। जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए तो उसपर हंसा नहीं करते!

राहुल का चुनाव आयोग पर आरोप

बता दें  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे। उन्होंने सवाल किए कि ये मतदाता कहां से आए हैं और ये कौन हैं? राहुल गांधी ने कहा, हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र में मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है। इससे पता चलता है कि कुछ गलत हुआ है।’

यह भी पढ़ें: फसाद में पड़े केजरीवाल, LG ने बैठाई जांच; दिल्ली में रिजल्ट से पहले बवाल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 15:02 IST