अपडेटेड 30 April 2024 at 21:13 IST
CM धामी ने उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स के बढ़ाए हौसले, फोन कर छात्रों से बोले- रिकॉर्ड कायम रखना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने राज्य में बच्चों के परिणाम से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स को फोन भी मिलाया।
CM Dhami called Toppers : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने आज 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें 10वीं की प्रियांश रावत ने टॉप किया है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने राज्य में बच्चों के परिणाम से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इसी खुशी में मुख्यमंत्री धामी ने बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स को फोन भी मिलाया है और सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने राज्य उत्तराखंड और माता-पिता का नाम ऐसे ही आगे भी रोशन करते रहो।
CM धामी ने टॉपर बच्चों को फोन मिलाया
उत्तराखंड के हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की प्रियांशी रावत और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, हल्द्वानी की कंचन जोशी ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, ‘यह उत्कृष्ट परिणाम इन बच्चों की अथक मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है’
CM धामी ने कंचन जोशी को दी शुभकामनाएं
सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी की कंचन जोशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने रिकॉर्ड बनाया है, यह परीक्षा परिणाम आपकी मेहनत का नतीजा है, इसी तरह आप और मेहनत करो, आपको बहुत आगे जाना है। परिवार और अपने शिक्षक को मेरी तरफ से बधाई देना।
रिकॉर्ड को आगे भी कायम रखे छात्रा- धामी
वहीं, अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया से बात करते हुए सीएम ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अपने इस रिकॉर्ड को आगे भी कायम रखे, पूरे उत्तराखंड के साथ देश-विदेश में भी अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा CM नायब सैनी ने टटोली जनता की नब्ज, चंडीगढ़ से करनाल जाते समय रेहड़ी पर ली चाय की चुस्की
इस साल भी लड़कियों ने ही मारी बाजी
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन दोनों ने 97.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 96 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में 85.59 फीसदी लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.54 फीसदी है। पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 21:13 IST