अपडेटेड 4 January 2024 at 12:33 IST
CM Arvind Kejriwal ने एक बार फिर कहा- ये समन गैरकानूनी हैं, सही होगा तो करुंगा सहयोग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि सही समन भेजेगी तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।
CM Arvind Kejriwal on ED summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला आप लोगों ने बीते दो सालों में कई बार सुना होगा। दो साल से कई एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं। कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन कहीं से एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला। कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला।
स्टोरी की 3 बड़ी बातें…
- ED के समन पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
- केजरीवाल ने समन को बताया गैरकानूनी
- ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत- सीएम केजरीवाल
अगर भ्रष्टाचार हुआ होता तो पैसा कहां गया- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार हुआ होता तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई यह है कि कहीं कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। अगर होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, कुछ साबित नहीं हो रहा है। खुले आम गुंडा-गर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल दो। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है।
ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत है। झूठे आरोप लगाकर, फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाह रहे हैं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं, मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि समन गैरकानूनी हैं। क्यों गैरकानूनी है ये मैंने विस्तार से इनको लिखकर भेजा है। अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं उसका पूरा पालन करूंगा।
बता दें कि जांच एजेंसी कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को बार-बार समन भेज रही है, लेकिन केजरीवाल ने एजेंसी पर ही सवाल खड़े कर दिए और समन को ही गैरकानूनी बता डाला।
इस बार अरविंद केजरीवाल ने पेश ना होने के पीछे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला दिया है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीट के लिए होने वाले चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते मैं इस इस प्रक्रिया और इन महत्वपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी में जुटा हूं। दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी, 2024 के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में व्यस्त हूं।'
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 12:06 IST