अपडेटेड 14 March 2024 at 11:34 IST
CAA पर ममता बनर्जी के विरोध को लेकर अमित शाह बोले- वो दिन दूर नहीं जब बंगाल में भाजपा आएगी...
CAA का विरोध कर रही ममता बनर्जी पर अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार आएगी।
केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू कर दिया है। वहीं इसे लेकर सियासी गलियारों की हलचल भी तेज हो गई है। कई राजनीतिक दल सीएए का विरोध करते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगातार CAA का विरोध कर रही हैं। ममता बनर्जी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार आएगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "वह दिन दूर नहीं, जब बीजेपी वहां (पश्चिम बंगाल) सत्ता में आएगी और घुसपैठ रोकेगी। अगर आप इस तरह की राजनीति करते हैं और इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे के साथ, आप तुष्टीकरण की राजनीति करके घुसपैठ की अनुमति देते हैं और इसका विरोध करते हैं। शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी तो लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी को शरण लेने वाले और घुसपैठिए में अंतर नहीं पता।''
किसी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा CAA: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने विपक्ष को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि किसी भी कीमत पर CAA वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इस पर कभी समझौता नहीं करेंगे।"
विपक्ष पर अमित शाह का सीधा निशाना
विपक्ष भाजपा पर सीएए के माध्यम से एक नया वोट बैंक बनाने का आरोप लगा रही है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है। उनका इतिहास है, जो बोलते हैं वो करते नहीं, मोदी जी का इतिहास है जो बीजेपी या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है. मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।
अमित शाह ने कहा, "विपक्ष ने यहां तक कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में राजनीतिक लाभ था, तो क्या हमें आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक लाभ के लिए था। हम 1950 से कह रहे हैं कि हम धारा 370 हटा देंगे। 'उनका इतिहास है जो बोलते हैं करते नहीं हैं, मोदी जी का इतिहास है जो बीजेपी या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 09:37 IST