अपडेटेड 12 December 2024 at 13:44 IST

'मुस्लिम मोहल्लों में खौफ के लिए चलाया जा रहा बुलडोजर', SP सांसद ने संभल में एक्शन के बाद लगाए आरोप

संभल में बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चला। हालांकि जिया उर रहमान कह रहे हैं कि मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


संभल में बुलडोजर कार्रवाई पर जिया उर रहमान बर्क ने जवाब दिया। | Image: ANI/Facebook

Sambhal Bulldozer Action: संभल में पिछले दिन बुलडोजर एक्शन के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को संभल में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की थी। सर्च अभियान के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चला। हालांकि जिया उर रहमान बर्क आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है।

संभल के सांसद और सपा नेता जिया उर रहमान बर्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। उन्होंने लिखा- 'सम्भल से एक तल्ख हकीकत सामने आ रही है। 5 मुसलमानों की जान लेने के बाद भी मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है मुतास्सिरीन को इंसाफ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियाद इल्जामात लगाए जा रहे हैं।'

ज़ुल्म का शिकार सिर्फ मर्द नहीं औरतें भी- बर्क

जिया उर रहमान बर्क ने आगे लिखा- ‘ज़ुल्म का शिकार सिर्फ मर्द ही नहीं, बल्कि औरतें और यहां तक कि हो रहे हैं। जिसकी वजह से पूरे खानदान बेबस और खौफजदा हैं। ये ज़ुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश करता है। मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सजा दी जा रही है। जबकि उनके इंसाफ की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। आज का संभल उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के ऊपर ज़ुल्म की वाजेह मिसाल है। मैं लगातार लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहा हूं। जालिम को सजा मिले और मजलूम लोगों को इंसाफ मिले।’

संभल में सपा सांसद के इलाके में बुलडोजर चला

जिला प्रशासन ने बुधवार को सपा सांसद के इलाके में बिजली पोल को अवैध तरीके से कब्जाने को लेकर बुलडोजर चलवाया था। नखासा थाना इलाके के दीपा सराय चौक पर कार्रवाई के दौरान दुकान तुड़वाई गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें: 'आप लेडी किलर हो', सिंधिया को सॉरी बोल रहे कल्याण बनर्जी; नहीं मिली माफी

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 December 2024 at 12:16 IST