अपडेटेड 24 March 2025 at 12:31 IST
'इनके शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा...' राणा सांगा विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह का सपा नेताओं को दो टूक
राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा 'सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा' आ गई है।
समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजी लाल सुमन के राजपूत योद्धा राणा सांगा को लेकर दिए बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। बीजेपी अब उनके इस बयान को लेकर सपा पर भी हमलावर है। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा और बाबर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि वे भाजपा के तमाम नेताओं के निशाने पर आ गए और माफी की मांग भी उठने लगी है। अब पूरे विवाद पर BJP नेता बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सपा नेता के बयान की कड़ी आलोचना की है।
राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा 'सपा नेताओं के शरीर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा' आ गई है। सपा नेता के इस बयान का क्या परिणाम होगा, इसकी चिंता सांगा के परिवार को या राजपूत समाज को करने की जरूरत नहीं। जैसे शुक्राचार्य के बताए रास्तों पर चलकर रावण का अंत हुआ था। ऐसे ही सपा का भी अंत होगा। इनके नेताओं में जो शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है, कभी मुंबई में घुस जाती है। अब देखिए अच्छा भला चल रहा था, अब सुमन साहब कई बार के सांसद हैं उनमें घुस गई और वह इतिहास के बड़े जानकार हैं।
रामजी लाल सुमन को इतिहास की जानकारी नहीं-बृजभूषण
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा, अगर उनको कहीं से रिफ्रेंस यह मिला है, बाबरनामा से या कहीं से कि बाबर को राणा सांगा ने आमंत्रित किया था तो उनको यह भी देखना चाहिए कि दौलत खान लोदी ने क्या किया था। वह पंजाब का गवर्नर था। इतिहास में एक-एक चीज से कई चीजें देखने को मिलती हैं लेकिन जिस बयान से किसी समाज को किसी जाति को तकलीफ पहुंचती हो वह बयान नहीं देना चाहिए।
सपा परिणाण भुगतने के लिए तैयार रहे-बृजभूषण
सपा पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता बृजभूषण ने कहा, राणा सांगा देशभक्त थे, छत्रपति शिवाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, छत्रपति संभाजी महाराज देश भक्त थे या नहीं थे, झांसी की रानी देश भक्त थीं या नहीं थीं। इस पर किसी नेता के सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। ये बयान उन्हें वापस लेना चाहिए नहीं तो इसका परिणाम समाजवादी पार्टी भोगेगी।
रामजी लाल ने क्या कहा था?
बता दें कि हाल ही में रामजी लाल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे। उन्हें ये बाते एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 12:31 IST