अपडेटेड 22 June 2024 at 22:49 IST

BREAKING: नीट स्कैम विवाद के बीच NEET-PG की परीक्षा स्थगित, 23 जून को आयोजित होना था एग्जाम

NEET PG Entrance BREAKING: नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच नीट पीजी एंट्रेस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


नीट पीजी एंट्रेस एग्जाम स्थगित | Image: ANI/File

NEET PG Entrance BREAKING: नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच नीट पीजी एंट्रेस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। बता दें, एनटीए की ओर से 23 जून को एनटीए की परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी। NTA की सत्यता पर जिस तरह से प्रश्न चिन्ह लगा है, इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। 

इसलिए कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, परीक्षा की अगली तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’’ इस परीक्षा की नयी तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।’’

UGC NET धांधली मामले में CBI ने दर्ज की FIR

यूजीसी नेट की परीक्षा में धांधली के मामले में CBI ने शिकायत दर्ज कर ली है। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुरुआती जांच के बाद 19 जून को UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा था कि मामले की जांच सीबीआई करेगी।

सीबीआई ने IPC की धारा 120बी (साजिश करना), 420 (धोखाधड़ी) की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई एसीबी नई दिल्ली के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। बता दें, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के सेकेट्री संजय मूर्ति की तरफ से सीबीआई को 20 जून 2024 को एक लिखित शिकायत मिली थी। NTA द्वारा 18 जून 2024 को दो अलग-अलग शिफ्टों में UGC NET 2024 आयोजित कराया गया था।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: दर्जनों राउंड फायरिंग से दहल उठा पटना, जमीन विवाद को लेकर गरमाया मामला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 22:06 IST