अपडेटेड 16 April 2024 at 10:22 IST
भाजपा ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश की: पलानीस्वामी
AIADMK: अन्नाद्रमुक के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश की।
AIADMK: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी पार्टी को ‘‘विभाजित’’ करने की कोशिश की लेकिन ऐसे प्रयासों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया गया है।
उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की पूर्व सहयोगी भाजपा ‘‘फूट डालो और राज करो’’ के तहत अन्नाद्रमुक के खिलाफ ‘‘झूठा प्रचार’’ करने में शामिल थी। पलानीस्वामी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के सदस्यों को लिखे पत्र में कहा कि अन्नाद्रमुक ने 1972 में अपनी स्थापना के बाद से कई चुनौतियों को पार किया है।
उन्होंने पार्टी से निष्कासित नेता ओ. पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक नामक खेत में अवांछित खरपतवार को हटा दिया गया है और हम फसल के लिए तैयार हैं।’’
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 April 2024 at 10:22 IST