अपडेटेड 30 December 2024 at 16:23 IST
Maharashtra News: भाजपा ने अकोला में 11 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया
महाराष्ट्र के अकोला जिले में बीजेपी ने जिला परिषद के एक सदस्य सहित 11 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला परिषद के एक सदस्य सहित 11 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।
एक स्थानीय नेता ने बताया कि भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) वाली महायुति ने नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जिले में बगावत का सामना किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर मंगते पाटिल ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है।
बीस नवम्बर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 नवम्बर को घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा ने अकोला पूर्व सीट जीत ली थी, लेकिन अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस से हार गयी थी।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 16:23 IST