अपडेटेड 1 May 2025 at 08:57 IST

केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को दिखाई हरी झंडी तो निशिकांत दुबे का राहुल से सवाल, अब अपना धर्म और जाति क्या बताएंगे?

जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


Nishikant Dubey attack Rahul Gandhi | Image: PTI/ANI

केंद्र की मोदी सरकार ने जनगणना (Census) के साथ जातिगत जनगणना (Caste Census) को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर हरी झंडी दिखाई गई। विपक्षी दल इस फैसले को अपनी जीत बता रहे हैं तो BJP कह रही है कि आजादी के बाद जाति जनगणना पहली बार होने जा रही है। कांग्रेस सिर्फ इसे लेकर भ्रम फैला रही है। इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जातिगत जनगणना के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बड़ा सवाल पूछा है।

 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार जनगणना के साथ जाति जनगणना (Caste Census) भी कराएगी। आजादी के बाद से अब तक जितनी भी जनगणना हुई है, उनमें जाति को शामिल नहीं किया गया था। मगर मोदी सरकार ने राज्यों के सर्वे की जगह जातियों की गणना को मूल जनगणना में शामिल करने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने जाति जनगणना को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है।

निशिकांत दुबे का राहुल गांधी से सवाल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने अपने X पोस्ट पर लिखा, जातिगत जनगणना से याद आया,कांग्रेस @INCIndia के नेता राहुल गांधी जी इस जनगणना में अपना धर्म व अपनी जाति क्या बताएंगे? बता दें कि राहुल गांधी की जाति को लेकर बीजेपी सवाल उठाती आई है। अब कांग्रेस नेता जाति जनगणना के बहाने एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं। 

कांग्रेस जाति जनगणना को राजनीतिक हथियार बनाया-BJP

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अधिकांश राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने जाति जनगणना की सिफारिश की थी। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना के बजाय केवल जनगणना कराने का निर्णय लिया। यह सर्वविदित है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी इंडी अलायंस ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 246 के अनुसार जाति जनगणना को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले के बाद तेजस्वी की आई पहली प्रतिक्रिया कहा- 'ये हमारे पुरखों की जीत', कर डाली बड़ी मांग

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 08:57 IST