अपडेटेड 10 May 2024 at 19:35 IST

15 सेकेंड हटा दो, मेरा छोटा.. तोप है और अब मुर्गी का बच्चा... ओवैसी और नवनीत राणा में खिंची तलवार

पहले 15 सेकेंड, फिर छोटा तोप है और अब मुर्गी का बच्चा, ये जुबानी जंग कहा जाकर रुकेगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आइए आपको बतातें है पूरा मामला क्या है?

Follow :  
×

Share


असदुद्दीन ओवैसी, नवनीत राणा में जुबानी जंग | Image: ANI/ PTI

Navneet Rana Vs Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनावों के बीच अमरावती से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार नवनीत राणा और हैदराबाद से AIMIM के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी के बीच जारी सियासी बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। पहले 15 सेकेंड, फिर छोटा तोप है और अब मुर्गी का बच्चा, ये जुबानी जंग कहा जाकर रुकेगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आइए आपको सिलसिलेवार बतातें है पूरा मामला क्या है?

हैदराबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची अमरावती से सासंद और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने ओवैसी बंधुओं को लेकर निशाना साधा था।  चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी मंच से नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन के पुराने बयान, 'अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए...'  को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि "वो तो 15 मिनट की बात करते हैं मैं कहती हूं कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए।"

नवनीत राणा ने कहा, "तेरे को सिर्फ 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे फिर किसी को पता भी नहीं चलेगा कि वो किधर से आए थे और किधर चले गए।"

अरे वो तोप है, वो सालार का बेटा है- ओवैसी

नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, "15 सेकेंड का समय दिया है क्या मुर्गी का बच्चा हूं मैं? बताओ कहां आना है, कब आना है और कैसे आना है क्या कर लोगे मेरा। अपने भाई की तारीफ करते हुए कहा, 'छोटा-छोटा क्या लगा रखा है तुमको पता है कौन है वो छोटा?' अरे वो तोप है, वो सालार का बेटा है। अगर मैंने उसे खुला छोड़ दिया तो क्या करेगा वो?

'वो किसी के बाप की सुनने वाला नहीं…'

ओवैसी ने आगे कहा कि छोटा किसी के बाप की सुनने वाला नहीं है, उसको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी है। अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला कि मैं आराम करता हूं, तुम संभालो, फिर तुम संभालो। तुमको मालूम है कि क्या छोटा? तोप है वो, सालार का बेटा है। अरे मैंने ही छोटे को रोककर रखा है। बहुत मुश्किल से समझा रखा हूं अगर शुरू हो गया टी20 तो तुम्हारा भी टी20 कैसा होगा कभी सोचा ये?

'छोटा बहुत खूंखार है, मैं ऐसे को घर में पालती हूं- नवनीत राणा

नवनीत राणा ने एक बार फिर ओवैसी को खुली चुनौती दे दी है। बीजेपी नेता ने कहा है कि कल ओवैसी ने कहा कि मैंने छोटे को दबा कर रखा है। मेरा छोटा तोप है। बड़ा कहता है कि छोटा बहुत खूंखार है। मैं ऐसे खूंखार को घर मे पालती हूं। मैं भी पूर्व सैनिक की बेटी हूं। मै देखना चाहती हूं कि मुर्गी और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है। मैं फिर से जल्द हैदराबाद आ रही हूं। देखती हूं कि मुझे कौन रोकता है।

इसे भी पढ़ें : 'आप चोर हैं... लेकिन एक महीने के लिए कैंपेन करो, ये कोई बेल है क्या?',केजरीवाल पर बोले असम CM हिमंता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 19:35 IST