अपडेटेड 18 May 2024 at 09:23 IST

'धृतराष्ट्र केजरीवाल का आवास टॉर्चर केंद्र', स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली CM पर BJP का हमला

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सियासी हंगामा बरपा हुआ है। बीजेपी आक्रामक है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली के सीएम आवास को टॉर्चर से

Follow :  
×

Share


तरुण चुघ | Image: ANI

Swati Maliwal Case:  स्वाति मालीवाल केस की जांच पुलिस कर रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। तरुण चुघ ने सीएम अरविंद केजरीवाल को धृतराष्ट्र कहा है और उनके घर जहां पर एफआईआर के हिसाब से हैवानियत का खेल खेला गया को टॉर्चर सेंटर।

दिल्ली के सीएम आवास पर महिला सांसद के साथ जो हुआ उसकी शिकायत 3 दिन बाद उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई। इसमें उनके साथ हुई मारपीट, भद्दी गालियों और बदसलूकी का पूरा ब्योरा है।

'टॉर्चर केंद्र' बनकर उभरा सीएम आवास

चुघ ने मीडिया एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निवास महिला उत्पीड़न का 'टॉर्चर केंद्र' बनकर उभरा है... सरेआम महिला सांसद को थप्पड़ मारे जाते हैं... ये सब 'धृतराष्ट्र', केजरीवाल के दरबार में होता है... दुर्भाग्य है कि सत्ता के अहंकार में डूबे हुए तानाशाह अरविंद केजरीवाल ने मारपीट करने वाले दोषी विभव कुमार को शरण दे रखी है।

रहस्यमयी चु्प्पी पर उठाए सवाल

चुघ ने आगे कहा- मैं हैरान हूं कि INDI गठबंधन के नेता महिला सांसद की पिटाई पर... रहस्यमयी चुप्पी साधे बैठे हैं... देश जानना चाहता है कि राजधानी दिल्ली में केजरीवाल के दरबार में किस तरह एक महिला की सुरक्षा व सम्मान का चीरहरण हुआ..."

13 मई को क्या हुआ था?

13 मई को दिल्ली पुलिस की ओर से दावा  किया गया  कि सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल आई थी। इसमें कॉलर ने कहा- 'मैं अभी सीएम के घर पर हूं...उन्होंने मुझे अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है।' फोन कॉल के बाद मालीवाल अगली सुबह ही सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं। लेकिन तब उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। कथित बदसलूकी की बात सामने आने के बाद भी मालीवाल की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया। इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात प्रेस कांफ्रेस में मान ली थी।

ये भी पढ़ें- 'तेरी हड्डी पसली तुड़वा देंगे, कहा- ऐसी जगह गाड़ेंगे पता भी...',स्वाति की FIR में विभव पर गंभीर आरोप

 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 09:17 IST