अपडेटेड 4 August 2024 at 12:54 IST
दिल्ली की बस्तियों और झुग्गियों में जुटी BJP सांसद कमलजीत सेहरावत, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
दिल्ली बीजेपी ने बस्तियों में झुग्गी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत BJP झुग्गी और बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएंगी।
BJP MP Kamaljeet Sehrawat: दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी की बस्तियों में झुग्गी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पार्टी झुग्गी और बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसके तहत बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने भी इसमें भाग लिया।
वैसे तो दिल्ली में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी 2025 में होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ानी शुरू कर दी है। द्वारका विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के झुग्गी स्वच्छता अभियान के तहत बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत भी इसका हिस्सा बनीं। रणनीति के तहत रविवार को 250 से ज्यादा बस्तियों में बीजेपी प्रचार अभियान चलाएगी, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे हैं।
दिल्ली की हर झुग्गियों में गए- सांसद कमलजीत
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, 'बीजेपी ने हमेशा स्वच्छता अभियान चलाया है, प्रधानमंत्री मोदी का भी स्वच्छता पर हमेशा ध्यान रहता है। आज बीजेपी के सभी कार्यकर्ता दिल्ली की प्रत्येक झुग्गियों में गए है। यह सिर्फ आज का अभियान नहीं है, बल्कि यह लगातार चलने वाला अभियान है, इसकी शुरुआत झुग्गी-झोपड़ियों से हुई है।'
वीरेंद्र सचदेवा ने भी की सफाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी ट्वीट पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘आज झुग्गी बस्ती सफाई अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली की आनंद विहार झुग्गी बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।’
यह भी पढ़ें : जिंदगी का नाम दोस्ती...एसिड अटैक के बाद टूट गई थी, तभी रूप राम ने थामा हाथ और जीने लगी सीमा
आनंद विहार झुग्गी बस्ती में संपर्क अभियान चलाया- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा आगे लिखते हैं कि, 'आनंद विहार झुग्गी बस्ती में संपर्क अभियान के माध्यम से सीधे लोगों से संवाद में एक बात तो स्पष्ट दिखी कि आज दिल्ली का हर वर्ग केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचारी तंत्र से परेशान है, अब जनता ने इस कुशासन से मुक्ति पाने और कमल खिलाने का मन बना लिया है। इस अवसर पर विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 12:54 IST