अपडेटेड 26 February 2025 at 14:52 IST

'बाबर और औरंगजेब की औलाद महाकुंभ में कुछ न कुछ खराबी ढूंढ रही है', BJP नेता संगीत सोम भड़के, कहा- अखिलेश जैसे लोग...

BJP नेता संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव-ममता बनर्जी जैसे लोग टिप्पणी करने का काम कर रहे हैं। CM योगी ने जो कहा वो सही था।

Follow :  
×

Share


BJP Leader Sangeet Som | Image: Republic

BJP Leader attack Opposition: महाकुंभ पर सियासत करने को लेकर BJP नेता संगीत सोम ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाबर और औरंगजेब की औलाद महाकुंभ में कुछ न कुछ खराब ढूंढने का काम कर रही है। इस दौरान वह CM योगी आदित्यनाथ के 'गिद्ध' वाले बयान को भी सही ठहराते नजर आए।

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बीते दिनों UP विधानसभा में कहा था कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली। उनके इस बयान पर जमकर सियासत हो रही है।

विपक्ष पर भड़के संगीत सोम

BJP के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने CM योगी के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी। वह आज (26 फरवरी) को मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में महाशिवरात्रि पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इसी दौरान संगीत सोम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा, मैं उसका समर्थना करता हूं। इतना बड़ा महाकुंभ जहां 65 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं। बाबर और औरंगजेब की औलाद कुछ न कुछ खराब ढूंढने का काम कर रहे है।

CM योगी के बयान पर ये प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव-ममता बनर्जी जैसे लोग टिप्पणी करने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जो कहा वो सही था। महाकुंभ में जिसने वो जो तलाशा वो मिला। जिसने सुअर तलाशा सुअर मिला। जिसने धर्म तलाशा धर्म मिला। 65 करोड़ लोगों ने वहां डुबकी लगाई है। दुनिया में कही इतना बड़ा धार्मिक आयोजन इतने अच्छे से संपन्न हो जाए, ये संभव नहीं था।  

‘आज निकल रही शिव यात्रा, पहले पूजा से भी डरते थे लोग’

संगीम सोम यही नहीं रुके। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने कहा कि यहां शिव यात्रा निकाली जा रही है। पूरे देश में शिव यात्रा निकल रही है। जहां मैं खड़ा हूं वहां शिवयात्रा निकालना तो दूर, लोग शिव पूजा करने से डरते थे। आज वहीं लोग यात्रा निकाल रहे हैं। मुगलों की औलाद, बाबर की औलाद, औरंगजेब की औलाद कभी नहीं चाहते कि शिवयात्रा निकले और सनातन का बोलबाला हो।

उन्होंने आगे यह तक कह दिया कि भारत में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान पूरे देश मे रहनी नहीं चाहिए। सभी सनातनी मिलकर एक मुहिम चलाइए। देश में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान रहनी नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: CM योगी के विधानसभा में 'गिद्ध' वाले बयान पर अखिलेश को लगी मिर्ची,कहा- इसका मतलब 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 14:52 IST