अपडेटेड 2 April 2024 at 12:56 IST
BJP नेता बांसुरी स्वराज का हमला, कहा-आरोप मनगढ़त, ऑफर लेकर जाने वाला कौन? नाम का खुलासा करें आतिशी
दिल्ली में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी में आने के ऑफर मिले हैं। आरोपों का जवाब देने के लिए बांसुरी स्वराज ने मोर्चा संभाला है।
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच नए-नए आरोपों से सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। आरोपों की झड़ी लगी है तो अब हालिया घटनाक्रम में जब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी में आने के ऑफर मिले हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी भी पलटवार करने के लिए उतर आई है। आतिशी के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से बांसुरी स्वराज ने मोर्चा संभाला है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के आरोपों पर बीजेपी की नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने जवाब दिया है। बांसुरी स्वराज मंत्री आतिशी से उस शख्स का नाम पूछ रही हैं, जिन्होंने कथित तौर पर AAP नेता को ऑफर दिया था। बांसुरी स्वराज कहती हैं- 'मनगढंत आरोप हैं। इनकी (आतिशी) राजनिती बौखलाहट सामने आ रही है।'
नाम का खुलासा करें आतिशी: बांसुरी
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज कहती हैं- ‘वो भूल रही हैं कि जांच का निर्देश दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी ओर दिया है। केजरीवाल ने कल सौरभ भारद्वाज के साथ उनका नाम लिया था। आतिशी अब आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं। वो हर बार आधारहीन आरोप लगाते हैं।’ बांसुरी कहती हैं- 'उनके (आतिशी) बयान से उनकी बौखलाहट और झुंझलाहट साफ दिखा रही है। वो सिर्फ मनगढंत आरोप लगा रही हैं और अगर ऐसा है तो नाम बताएं।' बांसुरी दावा करती हैं कि 'आतिशी जांच की आंच राघव चढ़ा की तरफ कर रही हैं।'
BJP में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया: आतिशी
AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाए हैं कि अगर बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED की तरफ से मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने दावा किया कि, 'बीजेपी पार्टी ने मेरे बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है। मुझे कहा गया कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर लूं, अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं, नहीं तो आने वाले एक महीने में मुझे ED की तरफ से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।' मंत्री ने दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय उनके और उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापे मारेगा।
आतिशी ने कुछ और नेताओं के नाम गिनाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई। आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'लोकसभा चुनाव से पहले आने वालों 2 महीने को 4 और बड़े AAP लीडर्स को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे (आतिशी), सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा।'
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 2 April 2024 at 12:52 IST