अपडेटेड 14 July 2025 at 23:31 IST

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर बवाल के बीच ओवैसी पर बीजेपी का हमला, कहा- आप बंग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता...

असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बने हो। बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बिहार के लोगों का मताधिकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हो।

Follow :  
×

Share


Asaduddin Owaisi, Gaurav Vallabh | Image: ANI

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  को लेकर सियासत बहुत तेज हो चुकी है। विपक्षी पार्टियां सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। इस मसले पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग के पास नागरिकता निर्धारित करने का अधिकार नहीं है तो आप ये काम कैसे करेंगे। इसका अधिकार गृह मंत्रालय के पास है, एसपी बॉर्डर के पास इसका अधिकार है। फिर उसके बाद गृह मंत्रालय के तीन अधिकारी साइन करेंगे। फिर उसके बाद फॉर्नर्स ट्रेब्यूनल को, आपको अधिकार ही नहीं फिर आप ये क्यों कर रहे हैं। यही हमारा बुनियादी सवाल है।

ओवैसी ने कहा मैंने पहले ही कहा कि कहीं ये बैकडोर एनआरसी ना हो जाए। आपके पास क्या सोर्स है। 2019 में संसद में जवाब दे दिया गया था कि ना 2016, 2017, 2019 में कोई फॉरेन वोटर नहीं मिला वोटर लिस्ट में सिवाए एक तेलंगाना, एक बंगाल और एक गुजरात में मिला था। सीमांचल में तो किसी भी ऐसा नहीं निकला कि जिसके पास डॉक्यूमेंट नहीं है।

सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं- ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस तरह करके आप लोगों में गलत मैसेज दे रहे हैं। नवंबर में बिहार में चुनाव हैं। वे सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं?

ओवैसी  बंग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता- गौरव वल्लभ

असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बने हो। बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बिहार के लोगों का मताधिकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हो। 

गौरव वल्लभ ने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि दिल्ली से जो पैसा भेजा जाता है वो आप बांग्लादेशी घुसपैठियों के उत्थान और विकास पर खर्च करना चाहते हैं जो कि बीजेपी और बिहार के लोग नहीं होने देंगे। 

इसे भी पढ़ें: बरेली में नौकरी, मकान का लालच देकर धर्मांतरण करा रहे पादरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिन्दू देवी-देवताओं पर करता था आपत्तिजनक टिप्पणी
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 23:31 IST