अपडेटेड 8 June 2025 at 18:38 IST
'2026 में तमिलनाडु में बनेगी BJP-AIADMK गठबंधन की NDA सरकार', मदुरै में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मदुरै में रैली के संबोधित करते हुए कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन की NDA सरकार बनेगी। राज्य की जनता DMK के उखाड़ फेंकेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंंदिर में पूजी की और राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। जिसके बाद मदुरै में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में शाह ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और AIADMK गठबंधन की NDA सरकार तमिलनाडु में बनेगी। मैं रहता तो दिल्ली में हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु पर लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन कहते हैं, अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते, स्टालिन सही कहते हैं, मैं नहीं हरा सकता, मगर तमिलनाडु की जनता डीएमके को हरा सकती है। मेरी बात याद रखना, मैंने देशभर के चुनाव में हिस्सा लिया। मैं जनता की नब्ज जानता हूं। तमिलनाड़ु की जनता इस बार डीएमके सरकार को उखाड़कर फेंक देगी।
पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को मिटा दिया- शाह
गृहमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के सम्मान में जो तिरंगा यात्रा तमिलनाडु में निकली, वो देश के किसी भी हिस्से से कम नहीं है। पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की धर्म पूछकर हत्या की, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के सफाये का काम किया है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले बड़े आतंकी हमले हुए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। उरी, पुलवामा और अब पहलगाम हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और सिंदूर ऑपरेशन कर आतंकवादियों को करारा जवाब देने का काम किया। पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों के हेडक्वाटर को जमींदोज करने का काम हमारी सेना ने किया।
ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के समय में रक्षा उत्पादन में देश आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। हमारे देश में बनी मिसाइलों ने जब पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम और उनके हवाई सेना के अड्डे को तहस-नहस किया तो पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही थी। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है, ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ, आगे अगर कोई गोली चलाएगा तो उसका जवाब गोले से दिया जाएगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 18:38 IST