अपडेटेड 23 February 2024 at 19:10 IST
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने गढ़ी नई परिभाषा, राहुल गांधी को बताया 4G; जानिए 2G 3G का मतलब
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए 2जी, 3जी और 4जी की नई परिभाषा दी है।
Bihar Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary targeted opposition parties: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए 2जी, 3जी और 4जी की नई परिभाषा दी है। उन्होंने 2जी, 3जी और 4जी के जरिए कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, AIADMK, तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया है।
सम्राट चौधरी ने परिवारवाद की सियासत को लेकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, देश में 2G का मतलब, हमारा स्पष्ट मानना है, 02 जनरेशन वाले पॉलिटिशियन, 3G का मतलब 03 जनरेशन के पॉलिटिशियन और 4G का मतलब 04 जनरेशन के पॉलिटिशियन। 4G का मतलब जो चार जेनरेशन से इस देश को लूटने का काम कर रहे हैं राहुल गांधी 4G वाले नेता हैं।
4 जेनरेशन से देश को लूटा- सम्राट चौधरी
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और आज राहुल गांधी, इन चारों ने देश को लूटने का काम किया है यह हमने कहा है। तीन जेनरेशन से करुणानिधि के परिवार वाले लगातार सनातन के विरुद्ध बोलने आ रहे हैं, चाहे वह करुणानिधि हों, स्टालिन हों या उनके पुत्र उदयनिधि हों।
'बिहार, यूपी और बंगाल में दो जनरेशन के पॉलिटिशियन'
अगर आप बिहार, यूपी और बंगाल को देखेंगे तो वहां दो जनरेशन के पॉलिटिशियन है। बिहार में लालू यादव ने लूटा तेजस्वी यादव ने लूटा, बंगाल को ममता बनर्जी ने लूटा अब उनका भतीजा भी लूट रहा है, इस तरह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, यह सारे लोग दो जनरेशन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बिहार और देश की जनता 2024 में इन सभी लोगों का हिसाब करेगी...लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं, बीच-बीच में नीतीश कुमार उन्हें संजीवनी दे देते थे अब उन्हें संजीवनी देने वाला कोई नहीं है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 19:01 IST