अपडेटेड 22 October 2024 at 22:48 IST

Bihar: इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट से मची खलबली, मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई

Bihar News: बिहार में इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट आने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Follow :  
×

Share


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | Image: R bharat

Bihar News: बिहार में इंटेलिजेंस ब्यूरों की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू समेत, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अररिया सांसद प्रदीप सिंह और JDU MLC संजय सिंह की सुरक्षा पहले से टाइट कर दी गई है।

इन सभी नेताओं को बिहार सरकार की ओर से Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह विभाग की ओर से निर्देश जारी होने के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई। बता दें, इससे पहले भी कई मंत्रियों और सांसदों की सुरक्षा बढ़ाई गई।  इससे पहले सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और मंत्री लेसी सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

इसके अलावा जेडीयू के अध्यक्ष संजय कुमार झा, हम के विधायक अनिल कुमार, बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा में कुछ बदलाव किए गए। किसी को Y तो किसी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई।

नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर भड़के तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के कई नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा देने पर सवाल उठाते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने जो नफरत की भाषा बोल रहे हैं, जो दंगाई हैं, उन लोगों को Y सुरक्षा श्रेणी देने का काम किया है। जो नफरत फैला रहे हैं उन्हें लोगों को मुख्यमंत्री सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं, वाह! नीतीश कुमार।”

बिहार में दंगा कराने की कोशिश कर रहे BJP -RSS के लोग: तेजस्वी यादव

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अगर कोई अनहोनी, दंगा-फसाद अगर होता है, जो बीजेपी और आरएसएस के लोग करने का प्रयास कर रहे हैं, उसके दोषी नीतीश कुमार होंगे। बिहार में अगर दंगा होगा तो उसके दोषी नीतीश कुमार होंगे, हम इनकी साजिशों को देख रहे हैं। हमें नफरत फैलाने वालों की बातों पर गौर नहीं करना चाहिए। बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई की बात हो, लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले, अच्छी शिक्षा मिले, इसकी बात होनी चाहिए। बीजेपी के लोग जो प्रयास कर रहे हैं, हम आरजेडी के लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: साक्षी मलिक की दो टूक- बृजभूषण सिंह पर आज भी हमारा स्टैंड वही है, विनेश को लेकर कह दी बड़ी बात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 17:40 IST