अपडेटेड 19 June 2024 at 23:05 IST
विवादों में घिरने के बाद बदले JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के सुर, यादव-मुस्लिम को लेकर दिया था बयान
कड़ी आलोचनाओं के बाद जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने सुर बदलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम और यादवों को लेकर कहा था कि उनका काम नहीं करूंगा।
जनता दल यूनाइटेड के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर मुस्लिम औरप यादवों पर बयान देकर बुरे फंस गए। हालांकि, कड़ी आलोचनाओं के बाद जदयू सांसद के सुर बदलते नजर आए। उन्होंने कहा था कि यादव और मुसलमानों का पर्सनल काम नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने वोट नहीं दिया। वहीं अब उनका कहना है कि वो उनके लिए भी काम करेंगे।
सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उनके अंदर जो एक तकलीफ और दुख था उसको उन्होंने व्यक्त किया था। जदयू सांसद ने कहा, "वह यादव और मुसलमान का काम करेंगे और आज ही उन्होंने मुस्लिम सामुदायिक एक व्यक्ति का काम कराया।" उन्होंने कहा कि सभी का स्वागत है वह सभी का काम करेंगे। लेकिन उनके अंदर आज भी वह दुख और तकलीफ मौजूद है कि उन्होंने इतने दिनों तक यादव मुसलमान का काम किया लेकिन यादव मुसलमान ने उन्हें वोट नहीं दिया।
बीते दिन जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक बयान में कहा था, "मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यादव और मुसलमान समुदाय के लोगों को मुझसे किसी तरह की मदद की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जब वे मुझसे मिलेंगे तो उनका उपयुक्त सम्मान करूंगा, यहां तक कि उन्हें चाय और नाश्ता भी कराया जाएगा। लेकिन मैं उनकी कोई भी समस्या नहीं सुनूंगा।"
जदयू सांसद को सता रहा वोट ना मिलने का दुख
उन्होंने कहा, "मुझे सूरी और कलवार जाति का वोट नहीं मिला है। यहां तक कि कुशवाहा समुदाय ने भी मुझे अकेला छोड़ दिया। सिर्फ इसलिए कि आदरणीय लालू प्रसाद (राजद प्रमुख) ने कुशवाहा समुदाय के कई लोगों को टिकट दिया। क्या किसी अन्य सीट से निर्वाचित कोई कुशवाहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र के इस समुदाय के सदस्यों की कोई मदद कर सकता है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 22:27 IST