अपडेटेड 28 February 2022 at 12:49 IST
Bihar: कांग्रेस को लगा एक और झटका, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा RJD में हुए शामिल
बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर राजद का हाथ थाम लिया है।
बिहार (Bihar) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। ललित नारायण मिश्रा (Lalit Narayan Mishra) के पोते ऋषि मिश्रा (Rishi Mishra) ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर राजद (RJD) का हाथ थाम लिया है। बता दें, ऋषि मिश्रा (Rishi Mishra Joins RJD) साल 2019 में जद (यू) (JDU) को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने राजद सुप्रिमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: कुमार के आरोपों पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी; पूछा- 'मुझे अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?'
ऋषि मिश्रा के इतिहास को देखें तो साल 2014 में उन्होंने जदयू के टिकट पर उपचुनाव जीता था। उसी सीट से 2015 में वो बिहार विधानसभा चुनाव हार गए। वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा, "कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे पूरे बिहार में हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी। यह खुशी की बात है कि जो बिहार का विकास करना चाहते हैं वो हमारी पार्टी में शामिल हो रहे है।"
मिश्रा के इतिहास को देखें तो उनके दादा ललित नारायण मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में रेलमंत्री थे। हालांकि समस्तीपुर जिला के रेलवे स्टेशन पर बम धमाके में उनकी मौत हो गई। इसके बाद ललित नारायण मिश्रा के भाई जगन्नाथ मिश्रा बिहार के मुख्यमंत्री बने। ऋषि मिश्रा के पिता विनय कुमार मिश्रा भी राजनीति में अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं।
हालांकि कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो 70 सालों तक देश में शासन करने वाली राष्ट्रीय पार्टी में लगातार आंतरिक कलह जारी है। राजस्थान से लेकर पंजाब और अब बिहार में भी पार्टी के रिश्ते सदस्यों के साथ कमजोर होते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के बड़े चेहरे उनका साथ छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। लेकिन इन पांच राज्यों की तस्वीर देखें तो कांग्रेस पार्टी चुनावी रण में बेहद पीछे नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व BJP सांसद बलबीर पुंज का दावा, 'Deep Sidhu के अंतिम संस्कार के दौरान लगाए गए देश विरोधी नारे'
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 February 2022 at 12:45 IST