अपडेटेड 14 August 2022 at 13:06 IST

Bihar Cabinet Expansion: ओवैसी की AIMIM ने की मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम बनाने की मांग

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मांग की है कि महागठबंधन सरकार में एक मुस्लिम नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।

Follow :  
×

Share


| Image: self

बिहार कैबिनेट विस्तार से कुछ दिन पहले, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मांग की है कि महागठबंधन सरकार में एक मुस्लिम नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अल्पसंख्यक समुदाय का अधिकतम वोट हिस्सा है, एआईएमआईएम के अकेले विधायक अख्तरुल इमाम ने मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में एक अल्पसंख्यक डिप्टी सीएम नियुक्त किया जाए।

अख्तरुल इमाम ने कहा कि जब जाति के आधार पर मंत्रियों की नियुक्ति होती है तो उसी के अनुसार एक मुस्लिम डिप्टी सीएम भी होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों की ओर से, एआईएमआईएम वकालत करता है और मांग करता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक नेता को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार महागठबंधन के अधिकांश घटक अल्पसंख्यकों का अधिकतम वोट शेयर रखते हैं।"

यह देखते हुए कि कई राज्यों ने कई डिप्टी सीएम नियुक्त किए हैं, इमाम ने कहा, “आंध्र प्रदेश में पांच उप मुख्यमंत्री हैं, उत्तर प्रदेश में भी एक से अधिक उप मुख्यमंत्री हैं। बिहार में एनडीए सरकार में दो-दो डिप्टी सीएम थे। इस सरकार में भी एक से ज्यादा डिप्टी सीएम होंगे तो और मजबूत होगी।"

विशेष रूप से, ओवैसी की पार्टी के पांच में से चार विधायक जून में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे, जिससे अख्तरुल इमाम बिहार में एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक बन गए। निम्नलिखित घटनाक्रमों में, जद (यू) के प्रमुख नीतीश कुमार राज्य में महागठबंधन सरकार बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हो गए।

24 अगस्त को महागठबंधन का फ्लोर टेस्ट

वर्तमान महागठबंधन में सात दल शामिल हैं - जद (यू), राजद, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीआई (एम), और एचएएम - जिनके पास 243-मजबूत विधानसभा में 160 से अधिक विधायक हैं। इसके अलावा 12-विधायक-मजबूत CPI (ML), CPI और CPI (M) के पास दो-दो विधायक हैं, उन्होंने सरकार को बाहरी समर्थन दिया है।

नई सरकार 16 अगस्त को अपने पहले कैबिनेट विस्तार की तैयारी कर रही है, एआईएमआईएम ने मांग की है कि गठबंधन सहयोगी एक मुस्लिम डिप्टी सीएम नियुक्त करें। बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने क्रमश: सीएम और डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. 24 अगस्त को जदयू-राजद के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी।

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2022: भारत के टूरिज्म क्षेत्र ने नौकरी के अवसर देने और देश के विकास में ऐसे की मदद

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 14 August 2022 at 13:06 IST