अपडेटेड 18 September 2024 at 23:11 IST

Delhi CM: आतिशी के मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा अपडेट, दो नए चेहरों को दी जा सकती है जगह

दिल्ली में आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल में सभी मौजूदा मंत्री बरकरार रह सकते हैं, जबकि दो नए चेहरों को एंट्री मिल सकती है।

Follow :  
×

Share


आतिशी के मंत्रिमंडल पर अपडेट | Image: R Bharat

Delhi New Chief Minister: दिल्ली में आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि सभी मौजूदा मंत्री बरकरार रह सकते हैं, जबकि दो नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा जाएगा, जबकि करोल बाग के विधायक विशेष रवि या कोंडली विधायक कुलदीप कुमार को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

आतिशी 21 सितंबर को अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा- 

चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए मंत्रिमंडल के सदस्यों के चयन में ज्यादा प्रयोग की उम्मीद नहीं है और पुराने चेहरों को निश्चित रूप से बरकरार रखा जाएगा, जबकि दो नए मंत्री शामिल हो सकते हैं।

AAP सूत्रों ने दावा किया कि तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे से खाली हुई जगह को भरने के लिए विशेष रवि या कुलदीप कुमार को शामिल किया जा सकता है। आनंद ने इस साल अप्रैल में केजरीवाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ दी थी।

पार्टी विधायकों - जरनैल सिंह, दुर्गेश पाठक, सोमनाथ भारती और संजीव झा के नाम भी पार्टी हलकों में आतिशी के मुख्यमंत्री पद पर पदोन्नत होने के कारण खाली हुई जगह को भरने के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें- 'हाथ का निशान, थप्पड़...', BJP पर खुलकर हमलावर हुईं Vinesh Phogat ; दिया ऐसा बयान कि बवाल तय

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 September 2024 at 23:11 IST