अपडेटेड 11 May 2024 at 22:40 IST

'इसी धरती पर पैदा हुए, इसी पर मरेंगे; दोबारा पलायन नहीं होगा...' असदुद्दीन ओवैसी का बयान

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की एक सार्वजनिक रैली में कहा कि 'हम इसी जमीन में पैदा हुए थे और इसी धरती पर मरेंगे। अब दोबारा पलायन नहीं होगा।'

Follow :  
×

Share


दोबारा पलायन नहीं होगा- असदुद्दीन ओवैसी | Image: PTI

Asaduddin Owaisi : तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। नेताओं के बयान से यह सीट लगातार चर्चा में है। नवनीत राणा पर पलटवार के बाद एक बार फिर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा- 'किसने कहा कि मुस्लिम और हिंदू दो अलग राष्ट्र हैं? अब हम दोबारा पलायन नहीं करेंगे।'

छोटे-बड़े बनाम नवनीत राणा की जुबानी जंग के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने यह बयान हैदराबाद की एक सार्वजनिक रैली में दिया है। उन्होंने कहा- 'बीजेपी का कहना है कि AIMIM को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने के बराबर है। हम इसी जमीन में पैदा हुए थे और इसी धरती पर मरेंगे। सुन लो बीजेपी, RSS, नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोबारा पलायन नहीं होगा।'

अकबरुद्दीन ओवैसी की बौखलाहट

बीजेपी हैदराबाद उम्मीदवार माधवी लता के पक्ष में वोट की अपील करने हैदराबाद पहुंची बीजेपी सांसद नवनती राणा अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार करते हुए 15 सेकेंड वाला बयान दिया था। इसे लेकर अब अकबरुद्दीन ओवैसी की बौखलाहट सामने आई। अकबरुद्दीन ने अपने कार्यक्रम में भाषा की मर्यादा को पार करते हुए कहा कि सियासत अकबर ओवैसी के घर की लौंडी है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सियासत अकबर ओवैसी के घर की लौंडी है। मेरे बाप ने मुझे बताया कि सही वक्त पर सही फैसले को ही सियासत कहते हैं। जिनकी मौत हो चुकी है, उन मुर्दों में अकबर ओवैसी अपने अल्फाज की जान नहीं डालना चाहता। बहुत भौंकने वाले भौंक रहे हैं, भौंकने दो, बोलने दो। हरेक का जवाब देना मेरी आदत नहीं है।

अकबरुद्दीन के किस बयान ने मचाया बवाल

दरअसल, 2013 में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था, "अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे। हम बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है। हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: 'पूरे बिहार को निकम्मा बना दिया, पूरे परिवार में एक लायक नहीं', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 22:40 IST