अपडेटेड 26 June 2024 at 13:38 IST

सदन में जय फिलिस्तीन बोलने पर जाएगी ओवैसी की सांसदी? राष्ट्रपति से अयोग्य घोषित करने की हुई मांग

लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान AIMIM चीफ ओवैसी का जय फिलिस्तीन कहना भारी पड़ सकता है। सांसदी खत्म करने की उठी मांग।

Follow :  
×

Share


AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी | Image: Sansad TV

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 25 जून, मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की। अन्य सांसदों को भी प्रोटेम स्पीकर ने ही सदस्यता दिलाई। तमाम नवनिर्वाचित सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृगरि महताब ने सदस्यता दिलाई। सभी अपने-अपने अंदाज में शपथ ग्रहण कर रहे थे। इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान कुछ ऐसा कहा जो अब विवाद की वजह बना हुआ है।

दरअसल, AIMIM चीफ ओवैसी ने शपथ लेने के बाद आखिर में 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया। ओवैसी के नारे के बाद सत्तापक्ष ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, हंगामे के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दिया। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के शपथ का सिर्फ मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज

इस बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। दरअसल, वकील विष्णु शंकर जैन ने मंगलवार रात बताया कि AIMIM सांसद ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसमें मांग की गई है कि ओवैसी को संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित किया जाए।

विष्णु शंकर जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, "हरि शंकर जैन द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के संदर्भ में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।"

इसे भी पढ़ें: NEET Paper Leak: EOU ने सौंपे सभी डिटेल, आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए CBI ने डाली अर्जी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 08:16 IST