अपडेटेड 17 December 2024 at 17:44 IST

CM योगी के इजरायल वाले बयान पर ओवैसी को लगी मिर्ची, कहा- जितना चाहें Israel की कर लें भक्ति लेकिन...

सीएम योगी के इजरायल वाले बयान को लेकर AIMIM प्रमुख ने उनपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने यूपी के नौजवानों के इजरायल जाने को बीजेपी सरकार की 'नाकामी' करार दिया।

Follow :  
×

Share


Asaduddin-owaisi/ Yogi Adityanath | Image: PTI

Owaisi on CM Yogi: कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी अपने 'फिलिस्तीन समर्थन' वाले बैग को लेकर चर्चा में है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से लगातार उन्हें घेरा जा रहा है। सीएम योगी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक और कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही है तो वहीं दूसरी ओर यूपी का नौजवान निर्माण कार्य करने के लिए इजरायल जा रहा है। अब मुख्यमंत्री के इसी बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह तो केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के यूपी के नौजवानों के इजरायल भेजने वाले बयान को ओवैसी ने बीजेपी शासित राज्य सरकार की ‘नाकामी’ करार दिया। वह कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी जितनी चाहे उतनी इजरायल की भक्ति कर लें लेकिन अभी भी भारत को ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही आता है।

'योगी जितनी इजराइल की भक्ति कर लें…'

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इजराइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इजराइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई इजराइल मजदूरी करने क्यों जाता? योगी जितना चाहे उतनी इजराइल की भक्ति कर लें, लेकिन अभी भी भारत को सबसे ज्यादा रेमिटेंस अरब देशों से ही आता है।'

सीएम योगी ने क्या कहा?

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में प्रियंका गांधी के मुद्दे को उठा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी। जबकि हम यूपी के नौजवानों को  इजरायल भेज रहे हैं। यूपी के अबतक लगभग 5 हजार 600 से अधिक नौजवान निर्माण कार्य करने के लिए इजरायल गए हैं।  सभी को रहने और खाने का फ्री प्रबंध किया गया है। साथ ही डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिल रही है। यहां तक की उन्हें सुरक्षा की पूरी गारंटी भी है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि इजरायल के राजदूत हाल ही में आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और भी नौजवानों को ले जाना चाहेंगे। क्योंकि यूपी का नौजवान अच्छा काम कर रहा है। आज यूपी के नौजवानों की स्किल की ताकत को पूरी दुनिया मान रही है। वही नौजवान जब अपने घर डेढ़ लाख रुपये भेजता है तो वह देश की विकास में योगदान देता है। उन नौजवानों का हमें अभिनंदन करना चाहिए।

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग पर बवाल

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार, 16 दिसंबर को फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंची थीं। उनके फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर संसद भवन पहुंचने पर बवाल मच गया। इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी उनपर लगातार हमलावर है। जान लें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन को समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें: Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, बिजली विभाग की टीम पहुंची
 

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 16:33 IST