अपडेटेड 16 January 2024 at 12:42 IST

पहले सोशल मीडिया से वार, फिर जुबानी हमला... AAP के सुंदरकांड पाठ दांव पर क्या बोले ओवैसी

राम मंदिर कार्यक्रम से इतर AAP के सुंदरकांड पाठ दांव पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को घेरा है।

Follow :  
×

Share


AAP के सुंदरकांड पाठ दांव पर बोले ओवैसी | Image: Facebook

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) का वक्त जब नजदीक है तो सियासत के केंद्र में राम मंदिर (Ram Mandir) है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राजनीतिक एजेंडा हमेशा से राम मंदिर रहा है और अभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) के आयोजन को भव्य बनाने की पूरी कोशिश है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अलग ही दांव चला है और फैसला लिया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी। हालांकि राम मंदिर कार्यक्रम से इतर AAP के सुंदरकांड पाठ पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी को घेरने लगे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है और सुंदरकांड पाठ के ऐलान को लेकर उसे आरएसएस का छोटा रिचार्ज करार दिया है। ओवैसी ने पहले सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और अब जुबानी वार भी किया है।

BJP-RSS और AAP में कोई अंतर नहीं: औवेसी

औवेसी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने यह तय किया है कि हम मंगलवार को वे सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे। मैंने ट्वीट किया कि आप भाजपा से कैसे अलग हैं? भाजपा-RSS और AAP में कोई अंतर नहीं है। आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: Ram Lala प्राण प्रतिष्ठा: जानें कब भगवान करेंगे गर्भ गृह में प्रवेश

सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत: ओवैसी

इसके पहले ओवैसी ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा, 'RSS का छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।'

AIMIM नेता ने आगे लिखा, 'आपको याद दिला दूं कि इन लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है कि इन्हें इंसाफ से परहेज है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो। वाह!'

2600 जगहों पर AAP करेगी सुंदरकांड पाठ

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह से हर मंगलवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वार्ड सहित 2600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम आदमी पार्टी के भीतर एक संगठन बनाया गया है।

अहम बात ये है कि AAP ने यह घोषणा 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले की है। 

यह भी पढ़ें: WEF में महाराष्ट्र की इंटरनेशनल ब्रांडिंग का मिलेगा मौका: CM शिंदे

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 16 January 2024 at 12:42 IST