अपडेटेड 11 April 2024 at 23:20 IST

केजरीवाल सरकार को झटके पर झटका, शिक्षा विभाग में पद से हटाए गए शैलेंद्र शर्मा

आम आदमी पार्टी को झटके पर झटका लग रहा है। शिक्षा विभाग में पद से शैलेंद्र शर्मा हटाए गए हैं।

Follow :  
×

Share


अरविंद केजरीवाल | Image: R Bharat

आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक झटका लग रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के बाद अब शिक्षा विभाग में अपने पद से शैलेंद्र शर्मा हटाए गए हैं। बता दें, दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने शैलेन्द्र शर्मा को हटा दिया है, जो दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय, डीओई के प्रमुख सलाहकार थे। डीओई के सतर्कता विभाग ने उनकी नियुक्ति को मनमाना करार दिया है। सतर्कता विभाग ने शिक्षा निदेशक को जारी पत्र में यह भी कहा है कि वह एलजी की अनुमति के बिना मई 2022 में लंदन के अध्ययन दौरे पर गये थे। इससे दिल्ली सरकार की शिक्षा शाखा की खराब हालत का पता चलता है। बता दें, इससे पहले अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया।

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने बिभव से शराब घोटाला मामले में पूछताछ की थी, जिसके बाद विजिलेंस विभाग ने ये कदम उठाते हुए बिभव कुमार को पद से हटा दिया। वहीं आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को इसका जिम्मेदारी ठहरा रही है। आप का कहना है कि बीजेपी आप को तोड़ना चाहती है, अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहती है, इसलिए ये सब कर रही है।

हमारे लोगों को तोड़ने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल कर रही BJP: आप

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे से साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है। वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा हमारे मंत्रियों और विधायकों को तोड़ने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।

बता दें, पहले राजकुमार आनंद समाज कल्याण सहित विभिन्न मंत्रालय संभाल रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी में दलितों को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी। इसपर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हालांकि इस्तीफे से पार्टी के कुछ कार्यकर्ता हतोत्साहित हो सकते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी काफी हद तक संगठन को तोड़ने की कोशिशों के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी।

राजकुमार आनंद को AAP छोड़ने की मिली धमकी: सौरभ भारद्वाज

इसके अलावा दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि राजकुमार आनंद को ‘आप’ छोड़ने की धमकी दी गई होगी। उन्होंने कहा, “हमने बार-बार कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के पीछे का इरादा आम आदमी पार्टी और दिल्ली एवं पंजाब की सरकारों को तोड़ना था। हमारे कई सहयोगियों को लगेगा कि हम राजकुमार (आनंद) से नफरत करते हैं और उन्हें बेईमान और धोखेबाज कहेंगे। (लेकिन) हम ऐसा नहीं करेंगे और ऐसी कोई बात नहीं कहेंगे...।”

इसे भी पढ़ें: बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने मायावती को दिया बड़ा झटका, बसपा का दामन छोड़ जयंत के साथ गए

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 12:13 IST