अपडेटेड 22 August 2024 at 18:27 IST

Article 370: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का निशाना, बोले- 'धारा 370 की वापसी की बात कर भड़का रहे'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काना चाहते हैं।'

Follow :  
×

Share


राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का निशाना | Image: PTI

Giriraj Singh Targets Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे धारा 370 को वापस लाएंगे, लेकिन देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। राहुल गांधी हताश और निराश हैं। वे अपनी जाति और धर्म नहीं बता पाए, लेकिन पिछड़ों की बात करते हैं।’ 

राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी का हमला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (20 अगस्त) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर तीखा हमला बोलते हुए उनसे अनुच्छेद 370 और 35A पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट करने की मांग की है। बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी को इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आई शांति और विकास की स्थिति का पता चलेगा।

 

आर्टिकल 370 पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट हो- तरुण चुघ 

बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 'तीन परिवारों' ने दशकों से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, जबकि 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वहां की स्थिति में सुधार हुआ है। बीजेपी ने 'तीन परिवारों' का जिक्र करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को निशाना बनाया है।

अब कश्मीर पर्यटन के लिए जाना जाता है- चुघ 

तरुण चुघ ने यह भी कहा कि कश्मीर अब आतंकवाद नहीं बल्कि पर्यटन के लिए जाना जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि 2019 में सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘INDI’ के घटक नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी इन अनुच्छेदों की बहाली की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस राज्य के दर्जे की बहाली पर जोर दे रही है।

यह भी पढ़ें : J&K: NC के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, फारूक बोले- गठबंधन सही रास्ते पर

यह भी पढ़ें : Stree 2: पहले ही हफ्ते में 400 करोड़ पार, सबसे तेज ये मुकाम हासिल किया

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 17:55 IST