अपडेटेड 31 July 2024 at 21:16 IST
'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मैं माफी नहीं चाहता...',सदन में राहुल के आरोप के बाद जोरदार हंगामा
राहुल गांधी अपनी जगह पर खड़े हुए और कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे सदन में गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए।
Anurag Abused Me Said Rahul Gandhi: संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Parliament) जारी है इस दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Ex Union Minister Anurag Thakur) की जातीय जनगणना मुद्दे पर झड़प हो गई है। इस दौरान राहुल गांधी अपनी जगह पर खड़े हुए और कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे सदन में गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए। दरअसल मंगलवार (30 जुलाई) को अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, जिन्हें अपनी जाति के बारे में भी नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात करते हैं। इस दौरान सभापति की कुर्सी पर जगदंबिका पाल बैठे थे।
इसके पहले अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, 'उन्हें (राहुल गांधी को) पता होना चाहिए कि LoP का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं। कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है। वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा,"जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है। मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा...अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है। लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता..." जबकि अनुराग ठाकुर ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया।"
#WATCH भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है। मैं इन गालियों को खुशी-खुशी… pic.twitter.com/Hoqm2BlZfZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
'जैसे मदारी के कंधे पर बंदर वैसे राहुल गांधी के कंधे पर...'- अनुराग ठाकुर
राहुल गांधी पर सदन में हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने इसके पहले ये भी कहा था कि असत्य के पैर नहीं होते हैं और ये कांग्रेस के कंधे पर सवारी करता है। जैसे मदारी के कंधे पर बंदर सवारी करता है वैसे ही राहुल गांधी के कंधे पर असत्य का बंडल होता है। अनुराग ठाकुर की इन टिप्पणियों पर सदन में हंगामा बढ़ गया तो स्पीकर राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर का जवाब देने की इजाजत दे दी।
'जो भी दलितों की बात उठाता है उसे गाली...'- राहुल गांधी
जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोप पर ये जवाब दिया पूरे सदन में जोरदार हंगामा होने लगा। इसी दौरान राहुल गांधी एक बार फिर अपनी सीट से खड़े हुए और अनुराग ठाकुर पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा, 'स्पीकर सर जो भी दलितों की आवाज उठाता है उसे गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाउंगा।' राहुल गांधी ने इसी दौरान महाभारत का जिक्र करते हुए बताया,'अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखाई दे रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे। इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 18:15 IST