अपडेटेड 30 December 2025 at 09:41 IST

Amit Shah West Bengal Visit: अमित शाह तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे कोलकाता, चुनावी तैयारियों पर करेंगे मंथन

Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और आज वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Follow :  
×

Share


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर | Image: ANI/ Grab

Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर है, कल सोमवार वह कोलकाता पहुंचे। गुवाहाटी से आने के बाद वे सीधे बीजेपी के सॉल्ट लेक कार्यालय गए। वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ 2 घंटे तक बैठक में 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। अमित शाह पश्चिम बंगाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे संसद, विधानसभा और नगर निकाय प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके बाद बुधवार को थंथानिया काली बाड़ी मंदिर जाएंगे और पूर्वी कोलकाता में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

कोलकाता में शाह का जोरदार स्वागत

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' और 'बंचते चाई, बीजेपी ताई' के नारों से अमित शाह का स्वागत किया। सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को राष्ट्र-विरोधी, जन-विरोधी, युवा-विरोधी और किसान-विरोधी करार दिया।

2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू

सुकांत मजूमदार ने कहा कि अमित शाह का दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक और मनोबल बढ़ाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि जब भी गृह मंत्री बंगाल आते हैं, तो संगठनात्मक बैठकों और कार्यकर्ताओं से संवाद जैसे कई कार्यक्रम होते हैं। बीजेपी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं और पार्टी राज्य में परिवर्तन लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।' 

राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारी और रुख तय करने पर केंद्रित होगा, जिसके लिए पार्टी की बैठकों, कार्यकर्ताओं के संपर्क कार्यक्रमों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं के साथ समन्वय बैठक सहित एक व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सोमवार देर रात अमित शाह का कड़ाके की ठंड के बीच स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यालय के बाहर जमा हुए लोग ‘जय श्री राम’ और ‘बांचते चाई, भाजपा ताई”” के नारे लगा रहे थे। साथ ही शाह के काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां भी बरसाईं गई।

यह भी पढ़ें: असद खान बना अथर्व त्यागी, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या से था आहत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 09:33 IST