अपडेटेड 30 July 2025 at 19:31 IST

'मेरे से निपट रहा है, काहे को प्रधानमंत्री को बुला रहे हो... ये समझता नहीं है साहब', राज्यसभा में अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा में भारी हंगामा किया। जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह बोलने के लिए खड़े हुए विपक्षी सांसद जमकर हंगामा करने लगे। वे जवाब देने के लिए पीएम मोदी को बुलाने की मांग पर अड़ने लगे।

Follow :  
×

Share


Operation Sindoor Debate in Rajya sabha | Image: Youtube/ Sansad TV

Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। जब गृह मंत्री अमित शाह बहस में शामिल होने के लिए बोलने उठे, तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग की। जिस पर अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे से निपट रहा है। काहे को प्रधानमंत्री को बुला रहे हो।

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा चल रही है। बुधवार (30 जुलाई) शाम को गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित करने पहुंचे। अमित शाह जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए विपक्षी सांसदों ने वहां भारी हंगामा शुरू कर दिया। वे PM मोदी को जवाब के लिए बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

PM को सुनने का ज्यादा शौक है?- अमित शाह

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच अमित शाह ने कहा, "पीएम साहब ऑफिस में ही है। उनको ज्यादा सुनने को शौक है? मेरे से निपट रहा है। काहे को प्रधानमंत्री को बुला रहे हो और तकलीफ होगी। ये समझते नहीं है साहब।"

इसके बाद अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले में हमारे देश के निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर, चुन-चुनकर उनके परिवार के सामने मारा गया। मैं उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"

PM का यहां नहीं आना, सदन का अपमान- खड़गे 

गृह मंत्री के भाषण के दौरान लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा था। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का मौका दिया। उन्होंने कहा, "मैं सब सदन के सदस्य की ये पहले से ही डिमांड थी कि 16 घंटे चर्चा होने के बाद हमको इस सदन में प्रधानमंत्री आकर वो अपनी बात रखेंगे और जो भी हमने सवाल उठाए हैं। बहुत से सवाल उनको संबंधित हैं। ये नहीं कि आप सक्षम नहीं है जवाब देने के लिए, मैं ये नहीं कहता हूं। हम आपको निपटांगें, आप हमें निपटाओ... ये खेल खेलेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री यहां रहते हुए भी इस सदन में नहीं आते हैं, तो ये सदन का अपमान है। सदन का अपमान करना, सदस्यों का अपमान करना, ये सही नहीं है।"

विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह दोबारा से बोलने के लिए खड़े होते है, लेकिन इस बीच विपक्षी सांसदों राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। 

यह भी पढ़ें:  Operation Sindoor: जो लोग आज पूछ रहे हैं कि पहलगाम में क्या हुआ, वो लोग अपने गिरेबां में झांकर देखें- राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 19:28 IST