अपडेटेड 30 August 2024 at 19:08 IST

CM योगी के 'लाल टोपी काले कारनामे' वाले बयान पर अखिलेश को आया गुस्सा... तो ये क्या कर डाला?

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिख दिया। अखिलेश यादव ने लिखा कि कोई भी रंग अच्छा या बुरा नहीं होता है, यह नजरिए का मामला है।

Follow :  
×

Share


CM योगी के 'लाल टोपी काले कारनामे' वाले बयान पर अखिलेश को आया गुस्सा | Image: Facebook

उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा का चुनाव 2027 में हो लेकिन सियासी बयानबाजियों को देखकर ऐसा लगता है कि सूबे में उसके पहले होने वाली 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 3 साल बाद होने वाले चुनाव को लेकर सियासी दलों ने जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। हालांकि सूबे में होने वाले ये उपचुनाव बीजेपी, सपा और बसपा तीनों के लिए ही वजूद बचाने का संघर्ष होगा। सियासी दल लगातार एक दूसरे पर सियासी तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी गुरुवार को ही सीएम योगी ने जहां सपा की लाल टोपी को लेकर तंज कसा था तो वहीं अब अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार करते हुए सीएम योगी को रंगों के महत्व पर जानकारी दे डाली।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिख दिया। अखिलेश यादव ने लिखा कि कोई भी रंग अच्छा या बुरा नहीं होता है, यह नजरिए का मामला है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर रंगों के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि जिन लोगों के जीवन में प्रेम, मिलन और सद्भाव की कमी होती है वो अक्सर लाल रंग के प्रति दुर्भावना रखते हैं। गौरतरब हो कि अखिलेश यादव का सोशल मीडिया पर ये कमेंट तभी आया है जब एक दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की लाल टोपी को लेकर बयान दिया था। सीएम योगी ने कहा था, 'सपा के कुकर्मों से हर कोई परिचित है। अगर आप पन्ने पलटेंगे तो सपा का इतिहास काले कारनामों से भरा पड़ा है। सपा की टोपी लाल है, लेकिन उसके कारनामे काले हैं।'

 

 

जनता की संसद का प्रश्नकाल

प्रश्न -

लाल और काले रंग को देखकर भड़कने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं? दो-दो बिंदुओं में अंकित करें। 

उत्तर -

रंगों का मन-मानस और मनोविज्ञान से गहरा नाता होता है। यदि कोई रंग किसी को विशेष रूप से प्रिय लगता है तो इसके विशेष मनोवैज्ञानिक कारण होते…

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh)


कन्नौज में अखिलेश यादव का पलटवार

वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी के तंज पर पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा, 'लाल रंग इमोशन का है, हमारे मुख्यमंत्री इमोशन नहीं समझते हैं। सीएम योगी हार के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्हें हर जगह लाल दिख रहा है। वो प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे। उन्हें सिर्फ लाल रंग दिख रहा है।' लोकसभा चुनाव 2024 में अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।


अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ने पर कसा तंज

सपा सुप्रीमो इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद वहां की जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने पर भी योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले स्थानीय किसानों से औने-पौने दाम पर बीजेपी समर्थित नेताओं और व्यापारियों द्वारा जमीनें खरीद लीं गई। अब अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सर्किल रेट बढ़ा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- 'टोपी लाल लेकिन कारनामे काले'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 19:08 IST