अपडेटेड 25 February 2025 at 23:52 IST

CM योगी के विधानसभा में 'गिद्ध' वाले बयान पर अखिलेश को लगी मिर्ची,कहा- इसका मतलब 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा...

अखिलेश यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे?

Follow :  
×

Share


CM Yogi Adityanath- SP Chief Akhilesh Yadav | Image: Facebook

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया था। CM योगी ने बीते सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए भी महाकुंम पर उठ रहे विपक्ष के सवालों पर पलटवार किया था। उन्होंने विधानसभा में कहा था, इस महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वही मिला है। 'गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली'। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान इशारों-इशारों समाजवादी पार्टी हमला बोल रहे थे। अब योगी के 'गिद्ध' वाले बयान पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव का पलटवार आया है।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे? वह 'सुआर' की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा, तो, सरकार किसे 'सुआर' कह रही थी?'

'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा-अखिलेश यादव

अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था।

CM योगी पर बरसे अखिलेश 

कन्नौज में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''मुख्यमंत्री गिद्ध कहकर महाकुंभ में अपनों की खोज कर रहे लोगों और मृतकों के परिवारों को अपमानित कर रहे हैं। महाकुंभ में बड़ी संख्या में अब भी लोग अपनों को खोज रहे है। कहीं भाई-भाई को ढूंढ रहा है तो कहीं बेटा अपने पिता को, बेटी अपनी मां को ढूंढ रही है। काफी लोग अभी तक नहीं मिले हैं। क्या अपनों को ढूंढने वालों को मुख्यमंत्री गिद्ध बोल रहे हैं? यह संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।''

CM योगी ने क्या कहा था?

मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ को लेकर विधानसभा में कहा था- ‘किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता, गरीबों को रोजगार, अमीरों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ सुधरी व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले। मतलब सबने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा।’

यह भी पढ़ें:'कठमुल्लापन संस्कृति नहीं चलेगी, हम बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं'

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 23:50 IST